पुतिन के करीबी यूक्रेनी नेता को हिरासत में लिया गया, जेलेंस्की ने हाथों में हथकड़ी लगी तस्वीर शेयर

Viktor Medvedchuk
google common license

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी यूक्रेनी नेता को हिरासत में लिया गया।मेदवेदचुक रूस समर्थक पार्टी अपोजिशन प्लेटफॉर्म-फॉर लाइफ के प्रमुख हैं। उन्हें युद्ध शुरु होने से पहले घर में नजरबंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में वह फरार हो गए थे।

कीव। यूक्रेन के रूस समर्थक विपक्षी नेता और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी विक्टर मेदवेदचुक को यूक्रेन की एसबीयू गुप्तचर सेवा के विशेष अभियान के दौरान हिरासत में ले लिया गया है। यूक्रेन के अधिकारियो ने यह जानकारी दी। यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख इवान बाकानोव ने एजेंसी के टेलीग्राम चैनल पर कहा कि मेदवेदचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: जब अमेरिका भागीदार बनने की हालत में नहीं था, तब भारत . रूस संबंध विकसित हुए : ब्लिंकन

इससे कुछ देर पहले राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें मेदवेदचुक बैठे हुए थे और उनके हाथों में हथकड़ी लगी थी। मेदवेदचुक रूस समर्थक पार्टी अपोजिशन प्लेटफॉर्म-फॉर लाइफ के प्रमुख हैं। उन्हें युद्ध शुरु होने से पहले घर में नजरबंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में वह फरार हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़