Zelensky America Visit: अमेरिका में हुआ यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत, रूस के खिलाफ युद्ध में क्या मदद करेगा सुपर पावर?

Zelensky America Visit
United States government official
रेनू तिवारी । Dec 22 2022 12:34PM

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का अमेरिका में बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अमेरिकी कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनका देश सभी कयामत और निराशा के परिदृश्यों के खिलाफ "जीवित और सक्रिय" है।

Ukrainian President Zelensky meets Joe Biden at White House :  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का अमेरिका में बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया गया और इस दौरान जेलेंस्की ने दुनियाभर के लोगों का मुश्किल घड़ी में यूक्रेन का साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ओवल कार्यालय में जेलेंस्की का स्वागत किया और दोनों ने वहां बातचीत की। इसके बाद व्हाइट हाउस में दोनों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित किया, जिसका उद्देश्य रिपब्लिकन सांसदों को रूस के खिलाफ अपने देश की रक्षा के लिए धन जारी रखने के लिए राजी करना था। अमेरिकी कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनका देश सभी कयामत और निराशा के परिदृश्यों के खिलाफ "जीवित और सक्रिय" है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का अमेरिका में गर्मजोशी से स्वागत

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने जेलेंस्की से कहा, (आपके) नेतृत्व ने इस भयानक संकट के दौरान यूक्रेन के लोगों को प्रेरित किया। बाइडन ने कहा,  नव वर्ष की ओर बढ़ते हुए अमेरिका और दुनियाभर के लोगों के लिए यह जरूरी है कि वे सीधे आपसे यूक्रेन में जारी युद्ध के बारे सुनें। 2023 में भी हमें एकसाथ खड़े रहने की जरूरत है। जलेंस्की ऐसे समय अमेरिकी पहुंचे, जब रूस के यूक्रेन पर हमले का 300वां दिन था। बाइडन ने इस आक्रमण को यूक्रेन के लोगों पर एक अकारण, अनुचित चौतरफा हमला बताया है।

इसे भी पढ़ें: Corona Virus in China: नींबू क्यों ढूंढ़ रहे हैं चाइनीज, कोरोना के कहर के बीच खरीद की मची होड़, 3 गुना हुए भाव

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा  

जेलेंस्की ने बुधवार को पूरे दिन शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व के साथ बैठकें कीं और अमेरिकी कांग्रेस के एक संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह अमेरिका और दुनियाभर के लोगों जिन्होंने यूक्रेन के लिए बहुत कुछ किया है, उनका धन्यवाद करने’’ यहां आए हैं।

अमेरिका से जेलेंस्की ने मांगी आर्थिक मदद

जेलेंस्की ने कहा, ‘‘ मैं इन सभी का शुक्रगुजार हूं। अमेरिका की यह यात्रा अमेरिका व अमेरिकी नेतृत्व के साथ हमारे संबंधों के लिए वास्तव में ऐतिहासिक है।’’ जेलेंस्की ने बाइडन को यूक्रेनी सैन्य पदक ‘द क्रॉस ऑफ मिलिट्री मेरिट’ भी सौंपा। यह विशेष पदक इस वर्ष की शुरुआत में एक यूक्रेनी अधिकारी को युद्ध के मैदान में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए दिया गया था। अधिकारी ने इस सप्ताह की शुरुआत में बखमुत में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी और कहा था कि वह अपना पदक कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में बाइडन को देना चाहते हैं। बाइडन ने जेलेंस्की को दो ‘कमांड कॉइन’ भेंट किए। एक यूक्रेन के उस अधिकारी के लिए और दूसरा राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए दिया। अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कहा, ‘‘ सभी बाधाओं, निराश परिदृश्यों के बावजूद यूक्रेन हिम्मत नहीं हारा। यूक्रेन डटकर खड़ा है।’’

इसे भी पढ़ें: America ने Pakistan को दिए 200 मिलियन डॉलर, भारत से की गद्दारी? क्या आतंकी साजिशों को दिया जा रहा चोरी-छुपे बढ़ावा?

जेलेंस्की ने अरबों डॉलर की सैन्य मदद के लिए अमेरिका और उसके लोगों का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, आपका पैसा कोई खैरात नहीं है। यह वैश्विक सुरक्षा और लोकतंत्र की दिशा में आपका एक योगदान है, जिसका हम बेहद सोच-समझकर इस्तेमाल करेंगे। इससे पहले अमेरिकी प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को अमेरिका का झंडा भी भेंट किया। जेलेंस्की की यात्रा से कुछ समय पहले ही बुधवार को अमेरिका ने यूक्रेन को 1.85 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा की, जिसमें पैट्रियॉट मिसाइल की बैटरी भेजना भी शामिल है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन के असैन्यकरण और नाजीवाद से मुक्ति के नाम पर एक ‘‘विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़