ईरान हमलों पर UN Chief का आया बयान, दुनिया और अधिक युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकती

UN Chief
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 15 2024 5:29PM

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल पर ईरान के हमलों के बाद पश्चिम एशिया में संकट पैदा होने की आशंका के बीच रविवार को जॉर्डन, सऊदी अरब, तुर्किये और मिस्र के समकक्षों से बातचीत की जबकि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सऊदी अरब एवं इजराइल के रक्षा मंत्रियों से बात की।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को इज़राइल पर ईरान के सप्ताहांत हमले पर एक बैठक के दौरान सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को संघर्ष में गहरे उतरने के खिलाफ चेतावनी दी। गुटेरेस ने कहा कि न तो क्षेत्र और न ही दुनिया अधिक युद्ध बर्दाश्त कर सकती है। उन्होंने सुरक्षा परिषद को बतायामध्य पूर्व कगार पर है। क्षेत्र के लोग विनाशकारी पूर्ण पैमाने के संघर्ष के वास्तविक खतरे का सामना कर रहे हैं। अब तनाव को कम करने और कम करने का समय है।

इसे भी पढ़ें: दोस्त इजरायल पर हमला, आर्टिकल 51 से क्या है कनेक्शन, जंग में अब होगी भारत की एंट्री

ब्लिंकन ने तुर्किये, मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से की  बात

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल पर ईरान के हमलों के बाद पश्चिम एशिया में संकट पैदा होने की आशंका के बीच रविवार को जॉर्डन, सऊदी अरब, तुर्किये और मिस्र के समकक्षों से बातचीत की जबकि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सऊदी अरब एवं इजराइल के रक्षा मंत्रियों से बात की।  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के जी-7 देशों के नेताओं से हुई बातचीत के बाद इस संकट से निपटने में कूटनीतिक तेजी आयी है। बाइडन ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी फोन पर अलग से बातचीत की। 

इसे भी पढ़ें: Iran-Israel Tensions | ईरान-इजरायल तनाव को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरानी और इजरायली समकक्षों से बात की

ईरान ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए रविवार तड़के इजराइल पर हमला कर दिया और उस पर सैंकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल तथा क्रूज मिसाइल दागीं। ईरान के इस हमले ने पश्चिम एशिया को क्षेत्रव्यापी युद्ध के करीब धकेल दिया है। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा कि ईरान ने कई ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलेस्टिक मिसाइल दागीं, जिनमें से अधिकतर को इजराइल की सीमाओं के बाहर नष्ट कर दिया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़