संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले की निंदा की

[email protected] । Feb 17 2017 11:53AM

संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सूफी दरगाह के भीतर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए आज कहा कि इस हमले के अपराधियों को तत्काल न्याय के दायरे में लाया जाए।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सूफी दरगाह के भीतर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए आज कहा कि इस हमले के अपराधियों को तत्काल न्याय के दायरे में लाया जाए। इस हमले में 75 से अधिक लोगों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता के कार्यालय से जारी हुए बयान में कहा गया है, ‘‘हमारी संवेदना पीड़ित परिवार के लोगों, पाकिस्तान की सरकार और वहां की जनता के साथ है। हम घायल लोगों के जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं। हम मांग करते हैं कि इस हमले के अपराधियों को तत्काल न्याय के दायरे में लाया जाए।’’

बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय और मानवाधिकार नियमों का पूरा सम्मान करते हुए संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद से मुकाबला करने में पाकिस्तान की सरकार का समर्थन करता है। पाकिस्तान के सहवान शहर की सूफी लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती हमलवार ने गुरुवार को खुद को उड़ा लिया था। इस हमले में कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई और करीब 250 घायल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़