UN ने शीर्ष यूएन शांतिरक्षक अधिकारी को दिया विस्तार

[email protected] । Feb 15 2017 10:40AM

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शीर्ष शांतिरक्षक अधिकारी और भारत के वरिष्ठ राजनयिक अतुल खरे को एक साल का सेवा विस्तार दिया है।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शीर्ष शांतिरक्षक अधिकारी और भारत के वरिष्ठ राजनयिक अतुल खरे को एक साल का सेवा विस्तार दिया है। अंडर सेक्रेटरी जनरल (महासचिव) फॉर फील्ड स्पोर्ट खरे को एक अप्रैल 2018 तक का विस्तार दिया गया है। शांति और सुरक्षा के लिए काम करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों, अंडर सकेट्ररी जनरल फॉर पॉलिटिकल अफेयर्स जेफ्ररी फेल्टमैन, शांति स्थापना के लिए काम करने वाले सहायक महासचिव ऑस्कर फर्नांडीस टरांको को भी विस्तार दिया गया है।

गुटेरेस ने मंगलवार को एक आंतरिक समीक्षा टीम गठित किये जाने की भी घोषणा की जो संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के शांति और सुरक्षा रणनीति, कामकाज एवं संरचना में सुधारों को आगे बढ़ाएगा। पिछले साल जब उन्हें महासचिव नियुक्त किया गया था तब उन्होंने इन बातों का जिक्र किया था। इस टीम की अगुवाई अमीरात के नागरिक टमरात शमूएल करेंगे जिसमें संयुक्त राष्ट्र के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

समीक्षा टीम को इस साल जून में गुटेरेस को सिफारिशें सौंप देने को कहा गया है। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र के देशों और अन्य संबंधित संस्थाओं के साथ विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू करेगी। गुटेरेस ने फ्रांस के जीन पियरे लाक्रोइक्स को अंडर सेक्रेटरी जनरल फॉर पीसकिपिंग ऑपरेशन में एक अप्रैल से अगले एक साल का विस्तार दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़