यूएनएससी अध्यक्ष ने अनुरोध किए जाने पर भारत-पाक तनाव पर चर्चा के लिए तैयार रहने का संकेत दिया

UNSC President
ANI

संयुक्त राष्ट्र में ग्रीस के स्थायी प्रतिनिधि सेकेरिस ने कहा कि परिषद ने हाल ही में एक प्रेस बयान जारी कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा की है और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया है।

भारत और पाकिस्तान के दरमियान बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस मामले पर विचार कर रही है और अगर अनुरोध किया जाता है तो स्थिति पर चर्चा की जा सकती है।

मई महीने के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष इवेंजेलोस सेकेरिस ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। सेकेरिस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह एक ऐसा मुद्दा है जो अभी बरकरार है, बढ़ हो रहा है।”

संयुक्त राष्ट्र में ग्रीस के स्थायी प्रतिनिधि सेकेरिस ने कहा कि परिषद ने हाल ही में एक प्रेस बयान जारी कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा की है और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा, हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और निश्चित रूप से इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी। ” उन्होंने कहा कि आतंकवाद के किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। सेकेरिस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र केस सदस्य देश दोनों पक्षों से संपर्क बनाए हुए हैं।

Latest World News in Hindi at Prabhasakshi

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़