PM Modi in Paris: हो गई डील... फ्रांस में भी कर सकेंगे UPI से पेमेंट, स्टूडेंट वीजा पर भी मिली छूट...पेरिस से पीएम मोदी ने किया ऐलान

PM Modi in Paris
@narendramodi
अभिनय आकाश । Jul 14 2023 1:31PM

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मार्सिले में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की भी घोषणा की और कहा कि फ्रांस में मास्टर्स कर रहे भारतीय छात्रों को अब अध्ययन के बाद पांच साल का कार्य वीजा मिलेगा। इससे पहले भारतीय छात्रों को दो साल का वर्क वीजा दिया जाता था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में भारतीय समुदाय के सदस्यों की एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए घोषणा की कि फ्रांस में यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम या यूपीआई के उपयोग के लिए एक समझौता हुआ है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मार्सिले में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की भी घोषणा की और कहा कि फ्रांस में मास्टर्स कर रहे भारतीय छात्रों को अब अध्ययन के बाद पांच साल का कार्य वीजा मिलेगा। इससे पहले भारतीय छात्रों को दो साल का वर्क वीजा दिया जाता था। अपने लगभग एक घंटे के भाषण में पीएम मोदी ने भारत के तेज गति से विकास को रेखांकित किया और कहा कि जहां दुनिया एक नई व्यवस्था की ओर बढ़ रही है, वहीं भारत की ताकत और भूमिका भी बहुत तेजी से बदल रही है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: PM Modi ने जीता France के लोगों का दिल, दो दिवसीय दौरे ने दोनों देशों के संबंधों को दी नई ऊँचाई

फ्रांस में भारत के यूपीआई के इस्तेमाल को लेकर समझौता हुआ है. आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टावर से की जाएगी और अब भारतीय पर्यटक एफिल टावर में यूपीआई के जरिए रुपये में भुगतान कर सकेंगे। 2022 में यूपीआई सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख संस्था, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने फ्रांस की तेज और सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली, जिसे लायरा कहा जाता है, के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यूएई, भूटान और नेपाल पहले ही यूपीआई भुगतान प्रणाली को अपना चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी फ्रांसीसी समकक्ष, सीनेट अध्यक्ष के साथ कीं ‘‘सार्थक’’ बैठकें

इस साल, UPI और सिंगापुर के PayNow ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे दोनों देशों के उपयोगकर्ताओं को सीमा पार लेनदेन करने की अनुमति मिल गई। एनपीसीआई इंटरनेशनल अमेरिका, अन्य यूरोपीय देशों और पश्चिम एशिया में यूपीआई सेवाओं का विस्तार करने के लिए बातचीत कर रहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली बार जब मैं फ्रांस आया था, तो यह निर्णय लिया गया था कि फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को अध्ययन के बाद 2 साल का कार्य वीजा दिया जाएगा। अब, यह निर्णय लिया गया है कि फ्रांस में मास्टर्स की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को दीर्घकालिक कार्य वीजा दिया जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़