अमेरिका : दुर्घटना में मौत के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय मूल के ट्रक चालक को जमानत देने से इनकार

court
Creative Common

हरजिंदर सिंह (28) पर वाहन दुर्घटना में मौत होने के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। उन पर अपने ट्रक से गलत तरीके से यू-टर्न लेने का आरोप है, जिसके कारण 12 अगस्त को फोर्ट पियर्स में घातक दुर्घटना हुई थी।

फ्लोरिडा राजमार्ग पर तीन लोगों की जान लेने वाले एक घातक हादसे के आरोपी भारतीय मूल के ट्रक चालक को अदालत ने शनिवार को जमानत देने से इनकार कर दिया। मीडिया में आई खबर से यह जानकारी मिली।

हरजिंदर सिंह (28) पर वाहन दुर्घटना में मौत होने के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। उन पर अपने ट्रक से गलत तरीके से यू-टर्न लेने का आरोप है, जिसके कारण 12 अगस्त को फोर्ट पियर्स में घातक दुर्घटना हुई थी।

सिंह के ट्रक द्वारा गलत यू-टर्न लेने के कारण एक मिनीवैन उससे टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सिंह और उनके ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। ‘फॉक्स न्यूज’ की खबर के मुताबिक, सेंट लूसी काउंटी की न्यायाधीश लॉरेन स्वीट ने सिंह को जमानत देने से इनकार कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़