अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने एशियाई लोगों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए

Biden

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एशियाई अमेरिकियों के खिलाफ हिंसा तथा विदेशियों से नफरत की भावना से निपटने के लिए अतिरिक्त कदमों की घोषणा की है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एशियाई अमेरिकियों के खिलाफ हिंसा तथा विदेशियों से नफरत की भावना से निपटने के लिए अतिरिक्त कदमों की घोषणा की है। मंगलवार को हुई इन घोषणाओं में एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीपसमूह निवासियों (एएपीआई) पर व्हाइट हाउस की पहल को फिर से शुरू और मजबूत करना शामिल है। इस पहल का मकसद एशियाई लोगों के खिलाफ भेदभाव और हिंसा से निपटना है। बाइडन ने ट्वीट किया, ‘‘हम एशियाई अमेरिकियों के खिलाफ हिंसा बढ़ने के बीच चुप नहीं बैठ सकते इसलिए आज मैं एशियाई विरोधी अपराधों से निपटने के लिए न्याय विभाग में एक पहल शुरू करने समेत अतिरिक्त कदम उठा रहा हूं। ये हमले गलत हैं, अमेरिका की भावना के विरुद्ध हैं तथा इन्हें रोकना होगा।’’

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में दो लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार, आठ व्यक्ति पकड़े गये

बाइडन ने कहा कि एशियाई लोगों के खिलाफ हिंसा और विदेशियों से घृणा की भावना गलत है तथा इसे रोकना होगा। साथ ही उन्होंने एशियाई अमेरिकियों के खिलाफ नफरत की भावना को खत्म करने के लिए कोविड-19 निष्पक्षता कार्य बल समिति गठित करने की भी घोषणा की। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्वीट किया, ‘‘हममें से किसी एक को भी नुकसान पहुंचाना हम सभी को नुकसान पहुंचाना है।’’ हैरिस ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति और मैं चुप नहीं बैठेंगे और इसलिए हमारा प्रशासन एशियाई अमेरिकी समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा से निपटने के लिए कदम उठा रहा है जिसमें एशियाई लोगों के खिलाफ हिंसा से निपटने की एक पहल शामिल है।’’

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 2173 नए मामले सामने आये

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने पत्रकारों से कहा कि आगामी हफ्तों में प्रशासन एएपीआई नेताओं से मुलाकात करेगा और इस पर उनके विचार सुनेगा कि कैसे वह समुदाय में रचनात्मक भूमिका निभा सकता है। उन्होंने बताया कि बाइडन एएपीआई समुदाय के एक उच्च स्तरीय एशियाई अमेरिकी सदस्य को व्हाइट हाउस में किसी पद के लिए नामित करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़