कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार बोले- निर्दोष साबित होने तक दोषी है चीन सरकार

Peter Navarro

व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार ने कोरोना का संबंध चीनी सरकार से बताया है।नवारो ने कहा कि यह एक खुला सवाल है कि क्या वायरस किसी उद्देश्य से बनाया गया था। उन्होंने कहा कि उनके विचार में चीन सरकार निर्दोष साबित होने तक दोषी है।

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कोरोना वायरस को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का उत्पाद बताया और बिना किसी सबूत के कहा कि हो सकता है कि यह जानबूझ कर चीनी सरकार द्वारा बनाया गया हो।

इसे भी पढ़ें: जॉर्ज फ्लॉयड के मौत के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रतिमा पर पोता रंग

नवारो ने सीएनएन चैनल के स्टेट ऑफ द यूनियन कार्यक्रम में कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि वायरस कैसे शुरू हुआ और जब तक हमें,उन प्रयोगशालाओं में क्या हुआ या उस बाजार में क्या हुआ, इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं मिलती, हम जानते हैं कि वायरस चीन में पैदा हुआ था। नवारो ने कहा कि यह एक खुला सवाल है कि क्या वायरस किसी उद्देश्य से बनाया गया था। उन्होंने कहा कि उनके विचार में चीन सरकार निर्दोष साबित होने तक दोषी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़