Volodymyr Zelensky ने जर्मनी में अमेरिकी सैन्य कार्यालय का दौरा किया

Volodymyr Zelensky
प्रतिरूप फोटो
Google free license

अमेरिकी सेना की यूरोपीय कमान ने एक बयान में कहा कि उन्होंने यूक्रेन की युद्धक्षेत्र की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के प्रयासों और यूक्रेनी सुरक्षाबलों के चल रहे प्रशिक्षण पर चर्चा की। जर्मनी के विस्बाडेन में अमेरिकी सेना का कार्यालय उसकी यूरोपीय और अफ्रीकी कमान का अहम ठिकाना है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को पहली बार जर्मनी में अमेरिकी सैन्य कार्यालय का दौरा किया। अमेरिकी सैन्य कार्यालय में मित्र देशों के नेता युद्ध के लिए हथियारों की आपूर्ति और अन्य प्रकार की सहायता को लेकर समन्वय करते हैं।

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अतिरिक्त अमेरिकी सहायता मिलने की उम्मीद जताई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों से कई घंटे तक चली मुलाकात के बाद कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिकी कांग्रेस यूक्रेन के लिए इस तरह के महत्वपूर्ण समर्थन को जारी रखने के लिए जल्द ही महत्वपूर्ण निर्णय लेगी। ’’

अमेरिकी सेना की यूरोपीय कमान ने एक बयान में कहा कि उन्होंने यूक्रेन की युद्धक्षेत्र की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के प्रयासों और यूक्रेनी सुरक्षाबलों के चल रहे प्रशिक्षण पर चर्चा की। जर्मनी के विस्बाडेन में अमेरिकी सेना का कार्यालय उसकी यूरोपीय और अफ्रीकी कमान का अहम ठिकाना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़