PM मोदी के जन्मदिन पर ये क्या बोल गया रूस, पूरी दुनिया हैरान

Modi
AI Image
अभिनय आकाश । Sep 17 2025 4:05PM

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी और मॉस्को तथा नयी दिल्ली के बीच साझेदारी को मज़बूत करने में उनके अत्यंत व्यक्तिगत योगदान की सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी के लिए आज पूरी दुनिया से बधाई, प्यान और आदर के संदेश उमड़ पड़े हैं। इजरायल, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन समेत कई देशों से पीएम मोदी के लिए बधाई संदेश आ रहे हैं। बारी भारत के प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन की थी तो पक्का दोस्त रूस कहां पीछे रहने वाला था। रूस से प्रधानमंत्री को आया बधाई संदेश बेहद खास है। आपको बता दें कि रूस के कट्टर दुश्मन अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से पीएम मोदी को फोन कॉल आया। ट्रंप ने धन्यवाद दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन ऐसे दिन किया, जब भारत और अमेरिका ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर नयी दिल्ली में वार्ता का एक नया दौर आयोजित किया। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड...PM मोदी के जन्मदिन पर नेताओं ने भेजा खास वीडियो संदेश

वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी और मॉस्को तथा नयी दिल्ली के बीच साझेदारी को मज़बूत करने में उनके अत्यंत व्यक्तिगत योगदान की सराहना की। क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में रूसी नेता ने कहा कि आपने सरकार के प्रमुख के रूप में अपने कार्यों के माध्यम से अपने देशवासियों का उच्च सम्मान अर्जित किया और विश्व मंच पर खासा प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में भी प्रभावशाली उपलब्धियां हासिल की हैं। पुतिन ने कहा कि आप हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी रूसी-भारतीय सहयोग विकसित करने में बड़ा व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सूरत में स्वच्छता अभियान, केंद्रीय मंत्री ने की सड़कों की सफाई

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अच्छा मित्र बताया। उन्होंने कहा कि आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ किया है, और हमने मिलकर भारत और इज़राइल की दोस्ती में बहुत कुछ हासिल किया है। नेतन्याहू ने कहा कि मैं आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद करता हूं, क्योंकि हम अपनी साझेदारी और दोस्ती को और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त। एक वीडियो संदेश में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर शक्ति की कामना की और कहा कि वह भारत की ‘‘शानदार प्रगति’’ का नेतृत्व कर रहे हैं और वैश्विक विकास में योगदान दे रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़