क्या था इमरान का सेना पर दिया वो बयान, जिसके बाद हुआ ये परिणाम, रेंजर्स ने शीशा तोड़ा, फिर धक्का देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को गाड़ी में डालकर ले जाया गया

Imran
अभिनय आकाश । May 9 2023 3:30PM

गिरफ्तारी के बाद इस बात की प्रबल संभावना है कि पाकिस्तान की सड़कों पर एक बार फिर से संग्राम देखने को मिल सकता है। रेंजर्स ने शीशा तोड़कर और फिर इमरान खान को धक्का देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को गाड़ी में डालकर ले जाया गया है।

पीटीआई अध्यक्ष को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर रेंजर्स द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में हिरासत में लिया गया था, जहां वह अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों में जमानत लेने गए थे। इससे पहले तक समर्थकों की बदौलत इमरान खान बचते नजर आए थे। लेकिन हाई कोर्ट में जब इमरान खान पेशी के लिए गए तो पहले से ही पुलिस घेराबंदी कर मौजूद थी। गिरफ्तारी के बाद इस बात की प्रबल संभावना है कि पाकिस्तान की सड़कों पर एक बार फिर से संग्राम देखने को मिल सकता है। रेंजर्स ने शीशा तोड़कर और फिर इमरान खान को धक्का देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को गाड़ी में डालकर ले जाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Internet तक पहुंच के मामले में पाकिस्तान दुनिया के सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में शामिल: रिपोर्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने पुलिस के अधिकारियों को अदालत परिसर के अंदर गिरफ्तारी के संबंध में तलब किया है। इमरान खान ने आईएसआई के अफसरों और जनरल फैसल नसीर पर हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद पाकिस्तान की सेना और आर्मी चीफ नाराज बताए जा रहे थे। इमरान खान ने कहा था कि मुझे कुछ हुआ तो फैसल नसीर जिम्मेदार होगा। दो दफा मुझे मारने की कोशिश की गई। मैं नाम लेकर कहता हूं कि इसके पीछे जनरल फैसल नसीर का हाथ है। इमरान खान ने गाड़ी में बैठे हुए ही कहा था कि मैं 9 मई से 14 मई तक जनसभा करूंगा और इस दौरान मुझे कुछ हुआ तो फैसल नसीर का नाम आप लोग याद रख लें। इमरान खान के इस बयान के बाद पाकिस्तान की सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़