इधर ट्रंप की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे शहबाज शरीफ, उधर ख्वाजा आसिफ चीन को बता रहे भरोसेमंद सहयोगी

Khawaja
ANI
अभिनय आकाश । Sep 27 2025 1:02PM

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि चीन, पाकिस्तान द्वारा अमेरिका के साथ नजदीकी को लेकर चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच समय की कसौटी पर खरी उतरी साझेदारी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की मेज़बानी के एक दिन बाद, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि चीन, पाकिस्तान द्वारा अमेरिका के साथ नजदीकी को लेकर चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच समय की कसौटी पर खरी उतरी साझेदारी है। उन्होंने यह टिप्पणी ब्रिटिश-अमेरिकी पत्रकार मेहदी हसन को दिए एक साक्षात्कार में की, जब उनसे पाकिस्तान के चीन और अमेरिका के साथ संबंधों के बारे में पूछा गया।

इसे भी पढ़ें: शेर की खाल पहनने से गीदड़ शेर नहीं बन जाता: एकनाथ शिंदे ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट का हवाला देते हुए, हसन ने बताया कि पाकिस्तान ने पिछले चार सालों में अपने लगभग 80% हथियार चीन से खरीदे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या खनिज सौदों, क्रिप्टो सौदों और अन्य माध्यमों से पाकिस्तान के अब ट्रंप के साथ घनिष्ठ संबंध, चीन के साथ संबंधों को ख़तरे में डाल सकते हैं, ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमें इसकी कोई चिंता नहीं है, क्योंकि चीन के साथ हमारे संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। 50 के दशक के उत्तरार्ध से... मैं बस इतना कहकर अपनी बात समाप्त करूँगा कि चीन हमारी इश्कबाज़ी या आप इसे जो भी कहें, उससे चिंतित नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की चेतावनियों को भारत ने टायर तले कुचला, चाबहार पोर्ट पर ही दौड़ा दी ट्रक, कई देशों में तहलका

जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान अपना रणनीतिक भविष्य किसके साथ देखता है-अमेरिका या चीन के साथ, तो पाक रक्षा मंत्री ने हसन से कहा कि अतीत में आज भी और भविष्य में भी चीन हमारा बहुत विश्वसनीय सहयोगी रहा है, सभी प्रकार के हथियारों का बहुत विश्वसनीय प्रदाता रहा है। हमारी वायु सेना, पनडुब्बियां और विमान। हमारी पनडुब्बियां वहीं से हैं। हमारे हथियारों का लगभग एक बड़ा हिस्सा चीन से आता है, और हमारा रक्षा सहयोग बढ़ रहा है। चीन के साथ यह पहले से कहीं अधिक मजबूत है... इसका मुख्य कारण संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे अन्य स्रोतों की अविश्वसनीयता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़