कौन है Kamla Harris? जिन्होंने अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से रच दिया इतिहास

kamla harris
निधि अविनाश । Aug 13 2020 3:05PM

भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस काफी चर्चे में चल रही है। बता दें कि 55 वर्षीय हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनी गई है।राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने हैरिस को मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था।

अमेरिका में इस साल नवंबर में आम चुनाव होने जा रहे है जिसके जारिए ये पता चल जाएगा की अगला अमेरिकी राष्ट्रपति कौन चुना गया है। इसमें रिपब्लिकन पार्टी के नेता और इस वक्त के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ उनके खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार जो बाइडेन शामिल है। इस बीच भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस काफी चर्चे में चल रही है। बता दें कि 55 वर्षीय हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनी गई है।राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने हैरिस को मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था। जानकारी के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी हैं। 

इसे भी पढ़ें: संसद में भाषण के दौरान सीरिया के राष्ट्रपति का ब्लड प्रेशर हुआ डाउन, एक दिन से नहीं खाया था खाना

कमला हैरिस

कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 में केलिफोर्निया के ऑक्लैंड में हुआ। हैरिस के पिता डोनाल्ड हैरिस अफ्रीकी (जमैका से) और मां श्यामला गोपालन भारतीय हैं। हैरिस की मां श्यामला स्तन कैंसर विशेषज्ञ थीं। वह यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में डॉक्टरेट करने के लिए 1960 में तमिलनाडु से अमेरिका आ गई थीं। उनके पिता डोनाल्ड जे हैरिस स्टैनफोर्ड विश्ववविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं। वह अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने जमैका से अमेरिका पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक,जब अमेरिका में नागरिक अधिकार आंदोलन हो रहा था तब हैरिस के माता-पिता ऑकलैंड की गलियों में न्याय के लिए रैलियां करने के दौरान छात्रों के तौर पर एक दूसरे से मिले। बता दें हैरिस को उनके  माता-पिता स्ट्रॉलर में अच्छे से बांधकर प्रदर्शनों में साथ ले जाते थे। हैरिस ने कानून की पढ़ाई की है और अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट के शब्दों को हकीकत में बदलने और कानून के तहत समान न्याय के लिए हैरिस ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।  

कमला हैरिस की मां है उनकी प्रेरणा

भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार चुने जाने के बाद अपने पहले भाषण में अपनी मां श्यामला गोपालन को याद किया।  हैरिस ने कहा कि उनकी मां की उनके जीवन में अहम भूमिका है। हैरिस ने कहा, ‘‘मेरी मां श्यामला ने मुझे और मेरी बहन माया को सिखाया कि आगे बढ़ते रहना हमारे और अमेरिका की हर पीढ़ी पर निर्भर करता है। उन्होंने हमें सिखाया कि केवल हाथ पर हाथ रखकर मत बैठो और चीजों के बारे में शिकायत मत करो, बल्कि कुछ करके दिखाओ।’’हैरिस को उनकी मां की सलाह हर रोज  प्रेरित करती है और यहीं कारण है कि आज हैरिस इस मुकाम तक पंहुच पाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़