कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

Trump
Newswire
अभिनय आकाश । Dec 17 2025 7:49PM

ट्रम्प जूनियर ने फॉक्स न्यूज की पूर्व एंकर किम्बर्ली गिलफॉयल से 2020 में सगाई की थी, लेकिन कभी अलग होने की घोषणा नहीं की। दिसंबर 2024 में पीपुल मैगजीन ने बताया कि ट्रम्प जूनियर और बेटिना पिछले छह महीने से साथ हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर (47) ने बेटिना एंडरसन (39) से सगाई कर ली हैइस बात की घोषणा उन्होंने सोमवार को व्हाइट हाउस में कीदोनों हाल ही में उदयपुर में बिजनेसमैन राजू मंटेना की बेटी नेत्रा और वम्सी गदिराजु की शादी में आए थेट्रम्प जूनियर और बेटिना को पहली बार अगस्त 2024 में साथ देखा गया थाइससे पहले ट्रम्प जूनियर की शादी नवंबर 2005 में वनेसा से हुई थी2018 में अलग हो गए थेउनके पांच बच्चे हैंट्रम्प जूनियर ने फॉक्स न्यूज की पूर्व एंकर किम्बर्ली गिलफॉयल से 2020 में सगाई की थी, लेकिन कभी अलग होने की घोषणा नहीं कीदिसंबर 2024 में पीपुल मैगजीन ने बताया कि ट्रम्प जूनियर और बेटिना पिछले छह महीने से साथ हैं

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन युद्ध पर शांति वार्ता तेज: अमेरिका ने सुरक्षा गारंटी पर जताई सहमति, यूरोपीय देशों का भी समर्थन

सबसे कम उम्र की बैंकर बनीं बेटिना

दिसंबर 1986 में जन्मी बेटिना के पिता हैरी लॉय एंडरसन बिजनेसमैन हैं और मां इंगर समाजसेवी हैंबेटिना पाम बीच, फ्लोरिडा में पली-बढ़ीं और वे आज भी वहीं रहती हैंबेटिना ने 26 साल की उम्र में वर्थ एवेन्यू नेशनल बैंक की कमान संभाली थीवे अमेरिका की सबसे युवा बैंक प्रेसिडेंट बनींउन्होंने 2009 में ग्रेजुएशन किया

चैरिटीवाइल्डलाइफ प्रोजेक्ट से जुड़ीं

बेटिना ने अपने भाइयों के साथ मिलकर 'द पैराडाइज फंड' संस्था शुरू की, जो आपदा राहत में स्थानीय संगठनों की मदद करती हैअक्टूबर 2021 में उन्होंने 'प्रोजेक्ट पैराडाइज फिल्म फंड' की शुरुआत कीइससे होने वाली कमाई को संरक्षण कार्यों में लगाया जाता है

All the updates here:

अन्य न्यूज़