Peshawar Blast Inside Story: आखिर कौन है उमर खालिद, जिसकी मौत का बदला TTP ने पेशावर की मस्जिद में लाशों का ढेर लगा कर लिया

Peshawar Blast Inside Story
creative common
अभिनय आकाश । Jan 30 2023 6:31PM

पाकिस्‍तानी सेना ने टीटीपी कमांडर की पिछले साल अगस्‍त में हत्‍या कर दी थी। टीटीपी मृत कमांडर उमर खालिद के भाई मुकर्रम खुरासानी और उसके करीबी सरबकफ ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसके लोगों ने पेशावर में पुलिस को निशाना बनाने के लिए यह आत्‍मघाती बम हमला किया है।

पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 46 नमाजियों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मरने वालों में कई पुलिस अधिकारी भी शामिल थे जो नमाज के लिए एकत्र हुए थे। पुलिस के अनुसार, मस्जिद एक पुलिस हाउसिंग ब्लॉक के करीब स्थित थी और विस्फोट के समय अंदर लगभग 260 लोग थे। धमाका पुलिस लाइन इलाके के पास दोपहर करीब 1.40 बजे हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने जुहर (दोपहर) की नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया।

इसे भी पढ़ें: Insurgent Attacks in Pakistan Timeline: मस्जिदों और मदरसों को आतंकी हमेशा से बनाते आए हैं निशाना, पाकिस्तान में आतंकी हमलों का ये है पूरा इतिहास

उमर खालिद खुरासानी की हत्‍या का लिया बदला 

पाकिस्तान तालिबान कमांडर ने मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली जिसमें लगभग 50 लोग मारे गए। पाकिस्तानी तालिबान के एक कमांडर सरबकाफ मोहमंद ने मस्जिद पर हमले की जिम्मेदारी ली है। टीटीपी ने एक बयान जारी करके कहा कि उसने अपने कमांडर उमर खालिद खुरासानी की हत्‍या का बदला लेने के लिए यह खूनी हमला किया है। गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि वह और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पेशावर के लिए रवाना हो गए हैं। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिकविस्फोट के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम शहबाज भी घायलों से मिलने जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Pakistan में कुछ बड़ा होने वाला है, BLA और TTP की दोहरी मार, 1250 फौजी बने शिकार!

टीटीपी ने बयान जारी कर क्या कहा?

पाकिस्‍तानी सेना ने टीटीपी कमांडर की पिछले साल अगस्‍त में हत्‍या कर दी थी। टीटीपी मृत कमांडर उमर खालिद के भाई मुकर्रम खुरासानी और उसके करीबी सरबकफ ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसके लोगों ने पेशावर में पुलिस को निशाना बनाने के लिए यह आत्‍मघाती बम हमला किया है। उसने कहा कि यह मेरे भाई की गत अगस्‍त में अफगानिस्‍तान में की गई हत्‍या का बदला है। 

पाकिस्तान में 2022 में आतंकवादी हिंसा में 22% की वृद्धि हुई

इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज के अनुसार 2021 की तुलना में 2022 में उग्रवादी हिंसा में 22% की वृद्धि हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़