प्रवासियों को भारत भेजते वक्त ट्रंप ने दी क्या सख्त चेतावनी, इस वजह से अमृतसर में ही उतर रहा C-17 विमान

Trump
ANI
अभिनय आकाश । Feb 15 2025 1:21PM

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि निर्वासन उड़ानें किसी भी भारतीय शहर में नहीं उतरनी चाहिए जहां अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास हैं? इसके पीछे इस बात की दलील दी जा रही है कि अमेरिकियों को डर है कि निर्वासित लोग हवाईअड्डे छोड़ देंगे और सीधे अमेरिकी मिशन या पोस्ट पर जाएंगे और अपने रिश्तेदारों और साथी ग्रामीणों द्वारा समर्थित सैकड़ों की संख्या में शरण मांगेंगे।

अमेरिका से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लौटते ही एक और अमेरिकी विमान भारतीय अप्रवासियों को लेकर अमृतसर में लैंड करने वाला है। सी 17 अमेरिकी विमान के लैंड करने को लेकर कई तरह के विवाद भी देखने को मिल रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर एयरपोर्ट पर अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर विमान के आने पर कहा कि केंद्र सरकार पंजाव को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। वहीं अब सूत्रों के हवाले से दावा ये भी किया जा रहा है कि अमेरिका की तरफ से ये सख्त हिदायत दी गई है कि डिपोर्ट किए गए नागरिकों को लेकर विमान ऐसे किसी शहर में नहीं लैंड करना चाहिए जहां अमेरिकी दूतावास स्थित हो। 

इसे भी पढ़ें: भारत पर अमेरिका का दूसरा बड़ा एक्शन, मोदी से मीटिंग के बाद भी नहीं माने ट्रंप?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि निर्वासन उड़ानें किसी भी भारतीय शहर में नहीं उतरनी चाहिए जहां अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास हैं? इसके पीछे इस बात की दलील दी जा रही है कि अमेरिकियों को डर है कि निर्वासित लोग हवाईअड्डे छोड़ देंगे और सीधे अमेरिकी मिशन या पोस्ट पर जाएंगे और अपने रिश्तेदारों और साथी ग्रामीणों द्वारा समर्थित सैकड़ों की संख्या में शरण मांगेंगे। गौरतलब है कि अमेरिका से 119 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार रात अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरेगा। यह दूसरी बार होगा, जब डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भारतीयों को निर्वासित किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: 2,200 KM की रेंज और 2,000 KMPH की रफ़्तार, अमेरिका का F-35 चीन के सामने क्या साबित होगा गेमचेंजर?

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है। निर्वासित किए गए लोगों में पंजाब के 67, हरियाणा के 33 , गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के एक-एक नागरिक हैं। निर्वासित लोगों को लाने वाले तीसरे विमान के 16 फरवरी को पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले पांच फरवरी को अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा था। ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत इन लोगों को भारत निर्वासित किया था। इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक और विमान के अमृतसर हवाई अड्डे पर आने की संभावना पर सवाल उठाया। मान ने केंद्र सरकार पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया। मान ने शुक्रवार शाम अमृतसर में पत्रकारों से कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव करती है। वह राज्य को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत वे पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़