वही जुबान जो सबसे आसानी से समझता है पाकिस्तान, PM मोदी का उर्दू में किया ट्वीट इस्लामाबाद में क्यों होने लगा वायरल?

PM Modi
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Dec 13 2023 12:55PM

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उर्दू में किया ट्वीट भी इस वक्त वहां सुर्खियां बटोर रहा है। अब तक इस ट्वीट को 2.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। शायद पाकिस्तान में इसे ही सबसे ज्यादा देखा गया।

पाकिस्तान में इस वक्त सुप्रीम कोर्ट के अनुच्छेद 370 पर आए फैसले की चर्चा जोरो-शोरो से हो रही है। राज्यसभा में अमित शाह का पीओके पर किए गए ऐलान से भी इस्लामाबाद में हलचल मची है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उर्दू में किया ट्वीट भी इस वक्त वहां सुर्खियां बटोर रहा है। अब तक इस ट्वीट को 2.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। शायद पाकिस्तान में इसे ही सबसे ज्यादा देखा गया। 370 पर नए फैसले का मतलब समझाने के लिए पीएम मोदी ने वही भाषा चुनी जो पाकिस्तानियों को सबसे आसानी से समझ आती है। 

इसे भी पढ़ें: Article 370 मुद्दे पर Gupkar गठबंधन को मिला Pakistan का साथ, भड़के पाक ने Kashmir की तुलना Gaza से कर नया शिगूफा छोड़ा

पाकिस्तानियों के बीच पीओके को लेकर चिंता बढ़ गई है। ये चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि भारत ने ये ऐलान कर दिया है कि पीओके उसी का है और देर-सवेर हिंदुस्तान के पास जरूर आएगा। अमित शाह ने राज्यसभा में भी साफ कर दिया की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का है और हमसे कोई नहीं छीन सकता है। संसद में खड़े होकर अमित शाह ने ललकारा और ये ऐलान सुनकर पाकिस्तान हलकान हो उठा। अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला और अमित शाह के ऐलान ने पाकिस्तान के पैरों तले जमीन खिसका दी है। 

इसे भी पढ़ें: दोस्ती की भीख मांग रहा पाकिस्तान, नवाज अचानक क्यों बनने लगे शरीफ? पुराने बयान अभी के दावों से नहीं मेल खाते

पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने शीर्ष अदालत के फैसले की आलोचना करते हुए इसे पक्षपातपूर्ण निर्णय बताया। पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कानून भारत के 5 अगस्त 2019 के एकतरफा और अवैध कार्यों को मान्यता नहीं देता है। भारतीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्यायिक समर्थन का कोई कानूनी मूल्य नहीं है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़