हम उंगली नहीं उठा सकते...श्रीलंका की सरकार ने जय शाह से क्यों मांगी माफी?

Jay Shah
Creative Common
अभिनय आकाश । Nov 18 2023 4:37PM

रणतुंगा ने कहा था कि एसएलसी अधिकारियों और जय शाह के बीच संबंधों के कारण, वे (बीसीसीआई) इस धारणा में हैं कि वे एसएलसी को कुचल सकते हैं और नियंत्रित कर सकते हैं। जय शाह श्रीलंका क्रिकेट चला रहे हैं।

श्रीलंकाई सरकार ने पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा द्वारा की गई हास्यास्पद टिप्पणी पर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को औपचारिक रूप से माफी मांगी। गौरतलब है कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने अजीबोगरीब बयान देते हुए श्रीलंका क्रिकेट की गिरावट के लिए जय शाह को जिम्मेदार ठहराया था। 

इसे भी पढ़ें: पिच की तैयारियों की देखरेख कर रहे बीसीसीआई के क्यूरेटर, एटकिन्सन कल जुड़ेंगे

रणतुंगा ने कहा था कि एसएलसी अधिकारियों और जय शाह के बीच संबंधों के कारण, वे (बीसीसीआई) इस धारणा में हैं कि वे एसएलसी को कुचल सकते हैं और नियंत्रित कर सकते हैं। जय शाह श्रीलंका क्रिकेट चला रहे हैं। जय शाह के दबाव के कारण एसएलसी बर्बाद हो रही है। एक आदमी भारत में श्रीलंकाई क्रिकेट को बर्बाद कर रहा है। वह केवल अपने पिता के कारण शक्तिशाली हैं। संसदीय सत्र के दौरान दोनों मंत्रियों हरिन फर्नांडो और कंचना विजेसेकरा ने घटना के संबंध में खेद व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिम्मेदारी बाहरी संस्थाओं के बजाय श्रीलंकाई प्रशासकों की है।

इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant की वापसी को लेकर सामने आई जानकारी, IPL में लौटेंगे

मंत्री विजेसेकेरा ने कहा कि सरकार के रूप में हम एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख जय शाह के प्रति अपना खेद व्यक्त करते हैं। हम अपने संस्थानों की कमियों के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद सचिव या अन्य देशों पर हाथ नहीं उठा सकते। यह एक गलत धारणा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़