जमीनी हालात का ज्ञान नहीं...UN महासचिव की किस बात पर भड़क गया इजरायल

UN Secretary General
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 25 2023 11:56AM

इजरायली विदेश मंत्री ने एंटनियो गुतारेस की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यूएन महासचिव हमास का बचाव कर रहे हैं।

इजरायल के विदेश मंत्री ने यूएन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ अपनी मुलाकात को कैंसिल कर दिया। इजरायल के विदेश मंत्री न्यूयॉर्क के दौरे पर हैं। कल ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हमास की बर्बरता की तस्वीर को साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने यूएन के महासचिव के साथ अपनी बैठक रद्द करने का ऐलान किया। दरअसल, इजरायल यूएन महासचिव के उस बयान को लेकर नाराज था जिसमें उन्होंने कहा था कि हमास ने इजरायल पर अटैक बिना किसी कारण नहीं किया। इस पर पलटवार करते हुए इजरायल के विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें जमीनी हालात का कोई ज्ञान नहीं। ऐसा कहना आतंकवाद का समर्थन करना है। इसके साथ ही इजरायली राजदूत ने यूएन महासचिव का इस्तीफा भी मांगा है।

इसे भी पढ़ें: इजराइल ने हमास को तबाह करने का संकल्प दोहराया, गाजा में संघर्ष-विराम के आह्वान को खारिज किया

इजरायली विदेश मंत्री ने एंटनियो गुतारेस की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यूएन महासचिव हमास का बचाव कर रहे हैं। राजदूत गिलाद एर्दान इजरायल-हमास युद्ध पर चर्चा के लिए सुरक्षा परिषद की बैठक के उद्घाटन पर गुटेरेस के भाषण का जवाब दे रहे थे, जिसमें विश्व निकाय के नेता ने कहा कि कोई भी फिलिस्तीनी शिकायत 7 अक्टूबर को हमास के हमलों को उचित नहीं ठहरा सकती, जिसमें लगभग 1,400 लोग मारे गए थे।

इसे भी पढ़ें: इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग पर दुनिया के सामने भारत ने रखा अपना पक्ष, कहा- नागरिक जीवन के नुकसान को लेकर बेहद चिंतित

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियों गुतारेस ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि इस युद्ध की वजह से वहां स्थिति समय के साथ और अधिक गंभीर होती जा रही है और गाजा में युद्ध उग्र होने से पूरे क्षेत्र में खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमास ने इजरायल पर हमला बेवजह नहीं बोला है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ये भी कहा कि ये मानना महत्वपूर्ण है कि हमास द्वारा किए गए हमले बिना किसी कारण नहीं हुए। फिलिस्तीन के लोगों को 56 सालों से घुटन भरे कब्जे का सामना करना पड़ रहा है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़