अफगानिस्तान की इकलौती पॉर्न स्टार के पीछे पड़ा है तालिबान, जानिए क्या है वजह

adult film star of afghanistan

यासमीना ने बताया कि अफगानिस्तान के लोग उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करते हैं और तालिबान उनके पीछे हाथ धोकर पड़ा है। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान के लोग उन्हें गंदे और भद्दे मैसेज भेजते हैं।

यासमीना अली अफगानिस्तान की एकमात्र पॉर्न स्टार हैं। हाल ही में यासमीना ने बताया कि अफगानिस्तान के लोग उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करते हैं और तालिबान उनके पीछे हाथ धोकर पड़ा है। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान के लोग उन्हें गंदे और भद्दे मैसेज भेजते हैं।

यासमीना का मानना है कि तालिबानियों को उनके काम के बारे में पूरी खबर होगी कि वे क्या करती हैं और कहां रहती हैं। इसके साथ ही तालिबान के लड़के भी यासमीना की फिल्में देखते होंगे। आपको बता दें कि यासमीना अली ने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखते ही इस्लाम छोड़ दिया था और नास्तिक बन गई थी। 

यासमीना पॉर्न फिल्म शूट करते समय हिजाब का इस्तेमाल करती हैं। यही वजह है कि तालिबान उनके पीछे हाथ धोकर पड़ा है। तालिबान नहीं चाहता है कि उनके नाम के साथ अफगानिस्तान का नाम जोड़ा जाए। 'आई हेट पॉर्न' पॉडकास्ट पर बोलते हुए यासमीना ने बताया कि तालिबान नहीं चाहता है कि उसका देश एक पॉर्न के लिए जाना जाए।

यासमीन बचपन में ही अफगानिस्तान से ब्रिटेन आ गई थी। लेकिन उन्होंने अपने मुल्क की क्रूरता को कभी नहीं भुलाया है। यासमीन बताती हैं कि 90 के दशक में उन्होंने अपनी आंखों से देखा है कि कैसे तालिबान औरतों पर जुल्म करता था। यासमीना ने बताया कि साल 1990 में जब तालिबान ने काबुल पर जीत हासिल की थी तो उन्होंने अपनी आंखों से महिलाओं पर जुल्म होते हुए देखा था। 

उन्होंने बताया कि उस समय तालिबान का कब्जा काबुल पर हो रहा था। जब मुल्क में हालात बिगड़ने लगे तो यासमीना का परिवार अफगानिस्तान छोड़कर ब्रिटेन आ गया। आपको बता दें कि यासमीना अब एक सेक्स एक्टिविस्ट और महिलाओं के अधिकारों के लिए भी काम करती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़