क्या महिंद्रा राजपक्षे की दोबारा होगी प्रधानमंत्री पद पर ताजपोशी? सत्तारूढ़ SLPP ने दिया चौंकाने दिया ये जवाब

Mahinda Rajapaksa
Creative Common
अभिनय आकाश । May 16 2023 7:24PM

महिंदा राजपक्षे के अलावा, उनके छोटे भाई और देश के तत्कालीन राष्ट्रपति, गोटबाया राजपक्षे को भी इस्तीफा देना पड़ा था।

सत्तारूढ़ श्रीलंका पोडुजना पेरमुना (एसएलपीपी) पार्टी ने सोमवार को उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को पैसों की कमी से जूझ रहे द्वीप राष्ट्र के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया जाएगा। राजपक्षे ने इससे पहले अलग-अलग मौकों पर श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों के रूप में कार्य किया है। उन्होंने आर्थिक संकट के कारण बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच पिछले साल मई में द्वीप राष्ट्र के प्रमुख के रूप में इस्तीफा दे दिया था। महिंदा राजपक्षे के अलावा, उनके छोटे भाई और देश के तत्कालीन राष्ट्रपति, गोटबाया राजपक्षे को भी इस्तीफा देना पड़ा था। जनता ने पूरे राजपक्षे परिवार पर अर्थव्यवस्था को खराब करने और भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिसके कारण देश एक गहरा वित्तीय संकट की ओर चला गया। 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका में समलैंगिकता अपराध की श्रेणी से बाहर, SC ने एक दर्जन से अधिक याचिकाओं को सुनने के बाद दिया फैसला

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि राजपक्षे 12 मई को शपथ लेंगे। हालांकि, एसएलपीपी ने सोमवार को ऐसी किसी भी संभावना या विकास का खंडन किया। पार्टी के महासचिव सागर करियावासम ने संवाददाताओं से कहा कि महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री बनाने का कोई कदम नहीं है और एसएलपीपी ने राष्ट्रपति से ऐसा अनुरोध नहीं किया है। राजधानी और आस-पास के उपनगरों में तैनात एक विशेष सुरक्षा अभियान के कारण अफवाहों को बल मिला।

इसे भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना प्रमुख VR Chaudhary चार दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे

सशस्त्र सैनिकों को औचक सुरक्षा जांच करते हुए सड़कों पर तैनात देखा गया जबकि महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा तैनाती खुफिया सूचना पर आधारित थी कि एक समूह शहर में परेशानी पैदा करने की योजना बना रहा था। महिंदा राजपक्षे को वर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था, जो प्रधान मंत्री के रूप में राजपक्षों के प्रतिद्वंद्वी थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़