Vastu Tips: घर की इन चीजों की जगह बदलने से दूर होगा वास्तु दोष, घर आएगी सुख-समृद्धि
घर के वास्तु दोष को जल्दी से जल्दी ठीक किया जाना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप बिना पैसे खर्च किए वास्तु दोष को खत्म कर सकते हैं।
घर के मंदिर का स्थान
यदि घर का मंदिर गलत दिशा में है, तो सबसे अधिक वास्तु दोष इसी वजह से पैदा होता है। इसलिए आपको घर का मंदिर सही दिशा यानी की पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखें। वहीं अगर पहले से मंदिर सही दिशा में रखा है, तो उसको हल्का सा हिला दें और मंदिर में बांसुरी जरूर रखें।
इसे भी पढ़ें: Mor Pankh Upay: ज्योतिष में बताए गए हैं मोरपंख के ढेर सारे लाभ, हर नकारात्मक शक्ति होगी दूर
बेड का स्थान
वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए उत्तर, पश्चिम या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में बेडरूम का बेड रखना चाहिए। वहीं बेडरूम के अलावा घर में कोई और भी बेड है, तो उसको दक्षिण दिशा में रखें। वहीं अगर बेड पहले से ही सही दिशा में रखे हैं, तो बेड में लाल कपड़े में कलावे बांधकर हल्दी की गांठ छिपाकर रखें।
शीशे का स्थान
घर के पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर शीशा लगाना शुभ माना जाता है। अगर आपके घर में शीशा इस दिशा में नहीं लगा है, तो आप इस दिशा में शीशा लगाएं। वहीं यदि इस दिशा में शीशा लगा है, तो इसके पिछले हिस्से पर कपूर जलाकर उससे बनने वाले काजल का टीका लगाएं। शीशे से जन्म लेने वाली निगेटिव एनर्जी खत्म होती है।
अन्य न्यूज़