Paush Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकदाशी के दिन भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना बन जाएंगे आप पाप के भागीदारी

Paush Putrada Ekadashi 2025
Canva Pro

सनातन धर्म में एकादशी का महत्व अधिक होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ होता है। जो लोग इस दिन व्रत रखते हैं उन लोगों को यह बाते पता जरुर होनी चाहिए। इस साल की पहली एकादशी 10 जनवरी को मनाई जा रही है।

नए साल की पहली एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। पंचांग के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाएगी। इस बार 10 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत को रखा जाएगा। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत रुप से पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से जातक की सभी मनोकामनाएं को पूर्ण करता है। आइए आपको पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और व्रत पारण समय बताते हैं।

पौष पुत्रदा एकादशी पर क्या खाएं

 जो लोग पौष पुत्रदा एकादशी व्रत रखने जा रहे हैं, वे दूध, दही, फल, शरबत, साबुदाना, बादाम, नारियल, शकरकंद, आलू, मिर्च सेंधा नमक, राजगीर का आटा आदि चीजों का सेवन कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद ही कुछ खाएं। 

पौष पुत्रदा एकादशी पर क्या न खाएं

व्रत रखने वाले व्यक्ति को एकादशी के दिन अन्न खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा इस तिथि पर तामसिक भोजन जैसे कि मांस-मदिरा प्याज, लहसुन, मसाले, तेल आदि से भी दूर रहें। इस व्रत के दौरान चावल और नमक का सेवन करने से बचना जरुरी है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़