Feng Shui Tips: ऑफिस डेस्क पर रखें ये 3 फेंगशुई चीजें, तुरंत मिलेगा प्रमोशन और करियर में उछाल!

Feng Shui Tips
Pixabay

बार-बार मेहनत के बाद भी प्रमोशन न मिलने की समस्या से जूझ रहे कर्मचारियों के लिए फेंगशुई के ये उपाय कारगर साबित हो सकते हैं। ऑफिस डेस्क पर लाफिंग बुद्धा चिंता कम करता है, मनी प्लांट फोकस बढ़ाता है और फेंगशुई ड्रैगन करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है। ये चीजें सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर जल्द सफलता दिलाती हैं।

9 टू 5 की जॉब में हम सभी का मेहनत करते हैं और पूरा दिन वर्क करते हैं। कहा जाता है कि सब्र का फल मीठा होता है, लेकिन कई बार ये सब्र टूट भी जाता है। जब बात आती ऑफिस और प्रमोशन का तो कई बार काम पर फोकस हटने ही लगता है। ऐसे में कई लोगों को काफी मेहनत करने के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं होती है। कई बार अच्छा काम करने के बाद भी बेहतर रिजल्ट नहीं मिलता। ऐसे में हम सभी परेशान हो जाते हैं। बार-बार आपके साथ यहीं हो रहा है, तो आप इसमें आपकी कोई गलती नहीं है। आप अपने ऑफिस डेस्क पर कुछ चीजों को जरुर रखें, जिससे हर समय सकारात्मक एनर्जी का संचार बना रहे। फेंगशुई के ये 3 आइटम आपके करियर को ऊंचा ले जा सकते हैं। 

लाफिंग बुद्धा

फेंगशुई के आइटम्स में से लाफिंग बुद्धा काफी पॉपुलर है। यह वैसे तो साधारण सा दिखता है लेकिन ये शोपीस आपकी चिंता को कम करने के साथ ही बिजनेस में भी ग्रोथ लेकर आता है। लाफिंग बुद्धा अपने आसपास पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखता है। इसको आप अपने ऑफिस के डेस्क पर रख सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि लाफिंग बुद्धा ऐसी जगह रखा हो जिससे इसका चेहरा एग्जिट गेट की ओर होना चाहिए।

मनी प्लांट्स

वैसे तो लोग अपने घरों में मनी प्लांट्स का पौधा जरुर लगाते हैं। लेकिन इसे कम लोग ही जानते हैं कि इसे रखने से काफी पॉजिटिव वाइब्स आती हैं। ऑफिस के डेस्क पर रखने से करियर में ग्रोथ बढ़ जाती है। इसे रखने से वेतन वृद्धि के रास्ते भी खुल जाते हैं। मनी प्लांट्स नेगेटिव एनर्जी को अपने पास खींच लेता है। इस तरह से आप ऑफिस में फोकस के साथ वर्क कर सकते हैं।

फेंगशुई ड्रैगन

आप ऑफिस की डेस्क पर फेंगशुई ड्रैगन भी रख सकते हैं। फेंगशुई के अनुसार, इस ड्रैगन को डेस्क पर सही तरीके से रख दिया तो कुछ ही समय में ऑफिस में चारों और आपका नाम होगा। इस जब डेस्क पर रखें तो ड्रैगन फेस उसी ओर हो, जहां पर आप बैठकर काम करते हैं। वहीं, बिजनेस करने वाले लोग फेंगशुई ड्रैगन को अपने पास रखेंगे तो उनका काम ऊचाईयां छू लेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़