Hast Rekha Shastra: अपनी जीवन रेखा से खुद जानें भविष्य, ये Signs देते हैं आर्थिक संकट और बीमारी का इशारा

Hast Rekha Shastra
प्रतिरूप फोटो
Creative Common License

जीवन रेखा व्यक्ति की जीवन शक्ति, स्वास्थ्य, महत्वपूर्ण जीवन घटनाओं और सेहत संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी देती है। बता दें कि जीवन रेखा जितनी ज्यादा स्पष्ट, गहरी और बिना टूटी हुई होती है, वह उतनी ही अच्छी जीवन रेखा कहलाती है।

हस्तरेखा शास्त्र में जीवन रेखा को आयु रेखा और लाइफ लाइन भी कहा जाता है। तर्जनी उंगली और अंगूठे के बीच से शुरू होकर यह लाइन अंगूठे के निचले हिस्से को घेरते हुए कलाई की तरफ जाती है। यह जीवन रेखा व्यक्ति की जीवन शक्ति, स्वास्थ्य, महत्वपूर्ण जीवन घटनाओं और सेहत संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी देती है। बता दें कि जीवन रेखा जितनी ज्यादा स्पष्ट, गहरी और बिना टूटी हुई होती है, वह उतनी ही अच्छी जीवन रेखा कहलाती है।

अगर किसी व्यक्ति के हाथ में जीवन रेखा कटी-फटी या फिर टूटी हुई या अस्पष्ट दिखती है, तो ऐसे व्यक्ति का जीवन संघर्षों से भरा रहता है। वहीं अगर जीवन रेखा पर आड़ी-तिरझी लकीरें दिखती हैं, तो इस तरह के व्यक्ति की सेहत कमजोर होती है। ऐसे में अगर आप भी हाथ देखना सीखना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको जीवन रेखा के संकेतों को पहचानना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 10 January 2026 | आज का प्रेम राशिफल 10 जनवरी | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

जीवन रेखा पहचानें

पतली लाइफ लाइन - मृत्यु के समान कष्ट का संकेत

छोटी लाइफ लाइन - कम उम्र का संकेत

धंसी हुई गहरी लाइफ लाइन - अशिष्टता पूर्ण व्यवहार की ओर संकेत

टूटी हुई लाइफ लाइन - बीमारियों का संकेत

साफ और स्पष्ट लाइफ लाइन - न्यायपूर्ण जीवन की ओर संकेत

जीवन रेखा के प्रारम्भ स्थल पर शाखा पुंज होना - अस्थिर जीवन की ओर संकेत

जीवन रेखा के बीच में शाखा - क्षय पूर्ण जीवन की तरफ संकेत

जीवन रेखा के आखिरी सिरे पर शाखाएं - कष्टकारी बुढ़ापे की ओर संकेत

लाइफ लाइन के आखिरी में दो भागों में बंटना - निर्धनता पूर्ण मृत्यु की ओर संकेत

जीवन रेखा के आखिरी में जाल का चिन्ह होना - धन हानि कि बाद मृत्यु की अधिक संभावना

जीवन रेखा पर काले धब्बे होना - रोग शुरू होने के संकेत

जीवन रेखा का बीच में टूटा-फूटा होना - आर्थिक हानि और संकट का संकेत

जीवन रेखा को काटती हुई अन्य रेखाएं - स्थायी बीमारी की अधिक संभावना

लाइफ लाइन पर वृत्त का निशान - हत्या

लाइफ लाइन की शुरूआत में क्रॉस - दुर्घटना होना

लाइफ लाइन की शुरूआत में द्वीप - आध्यात्मिक विद्याओं में रुचि होना

लाइफ लाइन के बीच में द्वीप का निशान - शारीरिक कमजोरी होना

लाइफ लाइन को काटकर भाग्य रेखा तक जाने वाली रेखा - व्यापार में पूर्ण असफलता

लाइफ लाइन और हार्ट लाइन को काटती हुई रेखा - प्रेम में असफलता होने का संकेत

लाइफ लाइन और भाग्य लाइन पर त्रिकोण होना - आर्थिक हानि की संभावना

इस तरह से लाइफ लाइन को देखकर हस्तरेखा एक्सपर्ट अपने अनुभव और मतानुसार जातक के भावी जीवन के प्रति संकेतों को प्रकट करते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़