Surya Rashi Parivartan: 14 मार्च को मीन राशि में सूर्य का महागोचर, जानिए किस राशियों के लिए खट्टे-मीठे रहेंगे अगले तीस दिन

Surya Rashi Parivartan
Creative Commons licenses

मीन राशि में 14 मार्च 2024 को सूर्य के राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर इसका सकारात्मक और नकारात्मक असर देखने को मिलेगा। आइए जानते किन राशियों को इस गोचर का लाभ और किन राशियों को संभल कर रहने की जरूरत है।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर महीने सूर्य देव अपनी राशि परिवर्तन करते हैं। वह बारी-बारी सभी राशियों का एक साल में चक्कर लगाते हैं। बता दें कि गुरु बृहस्पति की राशि मीन में 14 मार्च को सूर्य का गोचर होने वाला है। ऐसे में सूर्य के राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर इसका सकारात्मक और नकारात्मक असर देखने को मिलेगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि सूर्य गोचर 2024 के बाद किन राशियों को अगले तीस दिनों तक संभल कर रहने की जरूरत है। इन राशियों के लिए सूर्य गोचर का यह समय कुछ खट्टा-मीठा रहने वाला है।

सूर्य गोचर

मीन राशि में 14 मार्च 2024 को दोपहर 12.46 बजे सूर्य का गोचर होगा। इस राशि में सूर्य एक महीने यानी की 13 अप्रैल 2024 तक रहेंगे। इस गोचर से कई राशियों को शुभ परिणाम मिलेंगे, तो वहीं कई राशियों पर यह गोचर अशुभ प्रभाव डालेगा। 

इसे भी पढ़ें: Astrology Upay: शुभ फल पाने के लिए बेलपत्र के पेड़ पर इस धातु के बर्तन से चढ़ाना चाहिए जल, बदल जाएगी आपकी किस्मत

मेष राशि

ग्रहों के राजा सूर्य का मीन राशि में राशि परिवर्तन मेष राशि के लोगों के लिए सुखद रहेगा। इस महीने आप सामान्य महसूस करेंगे। हांलाकि आलस व सुस्ती के कारण न सिर्फ पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल जीवन खराब हो सकता है। आपके अंदर कई तरह के विचारों का तूफान होगा, जिसके कारण नींद में गड़बड़ हो सकती है। लेकिन शत्रु आपका कुछ अहित नहीं कर पाएंगे। इस महीने आप लंबी अवधि की यात्रा कर सकते हैं। वहीं कपल्स के बीच छोटी-छोटी बातों पर गलतफहमी और तर्कों के कारण दूरियां बढ़ सकती हैं। बेहतर होगा कि मेष राशि के जातक अपने काम और पेशेवर जिंदगी पर ध्यान दें। सूर्य के इस गोचर से आपका आध्यात्मिक रूचि बढ़ सकती है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगी।

कर्क राशि

इस राशि के जातकों के मनोभावों पर सूर्य गोचर का बड़ा असर देखने को मिल सकता है। इस गोचर से जातक अपने जीवन के अनुभवों से आत्मज्ञान कर सकेंगे। कई मान्यताएं बदल सकती हैं जो आपके व्यवहार में देखने को मिलेंगी। लॉ, फिलॉसफी और राजनीति से संबंधित विद्यार्थियों के लिए सूर्य का यह गोचर सकारात्मक असर लाने वाला होगा। मित्र और परिवार के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही कार्यस्थल के अंदर स्वतंत्रता की इच्छा बढ़ेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होने के साथ ही कानूनी मुद्दों के हल होने की संभावना है। इन तीस दिनों तक पार्टनर से आप गहराई से जुड़े रहेंगे। वहीं कर्क राशि के जातक रिश्ते में आ सकते हैं। हांलाकि इस अवधि में पिता से मतभेद हो सकता है। पिता के साथ विचारों में असहमति संबंधों में नकारात्मकता ला सकती है। ऊर्जा का स्तर सामान्य रहने के साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।

मकर राशि

सूर्य का राशि परिवर्तन मकर राशि वालों के लिए व्यस्तता और काम के दबाव को बढ़ाने वाला होगा। जिसकी वजह से आपका फोकस बिगड़ सकता है। फिर भी मकर राशि के जातक अपने लक्ष्य को पाने में सफल होंगे। सीनियर आपके आइडिया की चर्चा करेंगे और कम्यूनिकेशन स्किन से आप सभी को प्रभावित करेंगे। यदि आप कोई प्रजेंटेशन दे रहे हैं, तो उसमें सफल होंगे। इंटरव्यू के दौरान भी सफलता प्राप्त करेंगे। इस दौरान आप यात्राएं भी कर सकते हैं। यह गोचर आपको किसी योजना वाले ऐसे ट्रैक पर लेकर जा सकता है, जहां पर बहुत अधिक ऊर्जा की जरूरत होगी। इस अवधि में अपने लक्ष्य पर फोकस  करें। रिश्तों में तनाव खत्म हो सकता है और भाई-बहनों का संबंध मजबूत रहेगा।

मीन राशि

बता दें कि 14 मार्च से 13 अप्रैल 2024 तक मीन राशि के जातक खुद पर फोकस करेंगे। साथ ही अपने व्यक्तिगत पहचान को लेकर अधिक गंभीर हो जाएंगे। इस रवैये से कुछ लोग प्रसन्न तो कुछ लोग नाराज हो सकते हैं। अपनी समझ और सहकर्मियों की मदद से कार्यस्थल पर शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे। काम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मीन राशि के जातक अगले तीस दिन खुद को बेहतर बनाने और काम में अच्छे प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। हांलाकि निजी जीवन असहज होगा। मीन राशि के जातकों का घमंड बढ़ सकता है। आपके शब्द लोगों को दुखी कर सकते हैं। इस दौरान रिश्तों में दूरी बढ़ सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़