वैकुंठ चतुर्दशी पर धन-समृद्धि के लिए करें ये 4 काम, प्राप्त होगी हरि-हर की असीम कृपा, खुलेंगे तरक्की के सभी द्वार

Vaikuntha Chaturdashi 2025
AI

वैकुंठ चतुर्दशी पर भगवान शिव और विष्णु की संयुक्त कृपा पाने के लिए विशेष उपाय बताए गए हैं। इस दिन सुबह स्नान कर अभिषेक करें, विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें, घी का दीपक जलाएं और मंत्रों का जप करें, जिससे सुख-समृद्धि तथा जीवन में तरक्की के द्वार खुलते हैं।

हिंदू धर्म में वैकुंठ चतुर्दशी का विशेष महत्व है। कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले वैकुंठ चतुर्दशी मनाई जाती है। इस बार यह पर्व 4 नवंबर को मनाया जा रहा है। शिवपुराण के अनुसार, भगवान विष्णु ने अपने आराध्य देव शिव जी को हजार कमल अर्पित किए थे, जिससे प्रसन्न होकर शिव जी ने उन्हें सुदर्शन चक्र प्रदान किया था। इसलिए इस दिन विशेष उपाय करने से श्री विष्णु के साथ महादेव की कृपा प्राप्त होती है।

वैकुंठ चतुर्दशी के दिन करें ये उपाय

सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होगा

इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए। फिर आप भगवान शिव और श्रीहरि विष्णु को जल में गंगाजल मिलाकर अभिषेक करें और विधि-विधान से पूजा अर्चना करें। इसके साथ ही इस दिन आपको विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

यह काम जरुर करें

वैकुंठ चतुर्दशी के दिन घर के मंदिरों में घी का दीपक जरुर जलाएं। यदि आप भगवान विष्णु को कमल के 1000 फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है। इस दिन कम-से-कम 1 हजार बार ऊँ नम: शिवाय और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें। इस उपाय को करने से साधक को जीवन के कई दुखों से निजात मिल जाता है।

तरक्की के खुलेंगे रास्ते

इस दिन भगवान विष्णु को बेलपत्र चढ़ाने से और भगवान शिव को तुलसी दल अर्पित करने व्यक्ति के लिए तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं। हर-हरि की कृपा सदैव बनीं रहती है।

हरि-हर का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह उपाय

वैकुंठ चतुर्दशी के दिन व्रत-उपवास करने से विशेष महत्व माना गया है। इस दिन शाम के समय नदी किनारे जाकर दीपदान करके 14 दीपक जलाना भी भगवान विष्णु और महादेव की कृपा प्राप्ति के लिए यह श्रेष्ठ उपाय जरुर करें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़