कांग्रेस ने कहा, मोदी की जनसभाओं से कर्नाटक में बढ़ रहा हमारा ग्राफ

Congress said, our graph is growing in Karnataka from the public meetings
[email protected] । May 5 2018 6:14PM

पार्टी प्रवक्ता पी एल पुनिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''पहले कहा गया कि प्रधानमंत्री कर्नाटक में पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। फिर 10 और 15 जनसभाओं की बात हुई।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं से भाजपा की बजाय उसका (कांग्रेस का) ग्राफ बढ़ रहा है क्योंकि जनता उनके 'जुमलेबाजी' से ऊब चुकी है और उनकी बातों पर अब लोगों को यकीन नहीं होता। पार्टी प्रवक्ता पी एल पुनिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'पहले कहा गया कि प्रधानमंत्री कर्नाटक में पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। फिर 10 और 15 जनसभाओं की बात हुई। अब कहा गया है कि उनकी 21 सभाएं होंगी। इससे पता चलता है कि कर्नाटक में भाजपा हताश हो चुकी है।'

उन्होंने कहा, 'जनता मोदी जी की जुमलेबाजी से ऊब चुकी है। अब लोगों को उन पर विश्वास नहीं होता क्योंकि उनकी बातों में वजन नहीं है। उनकी जनसभाओं से कर्नाटक में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।' पुनिया ने दावा किया कि कर्नाटक से मिली जमीनी रिपोर्ट से स्पष्ट है कि राज्य में भाजपा मुकाबले में कहीं नहीं है। गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान है और 15 मई को मतगणना होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़