महादयी मुद्दे पर PM की टिप्पणी मतदाताओं को गुमराह करने का प्रयास है

PM Modi's comments on Mahadayi row to confuse Karnataka voters, says Congress
[email protected] । May 7 2018 3:52PM

कर्नाटक और गोवा के बीच विवाद की वजह बने महादयी नदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर गोवा कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

पणजी। कर्नाटक और गोवा के बीच विवाद की वजह बने महादयी नदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर गोवा कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने उक्त टिप्पणी कर्नाटक में चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए की। पिछले हफ्ते कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान मोदी ने कहा था कि तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2007 में गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि गोवा के हिस्से का पानी दक्षिणी राज्य को नहीं लेने दिया जाए। 

मोदी ने कहा कि अब जब कांग्रेस गोवा में सत्ता से बाहर है तो वह महादयी मुद्दे पर कर्नाटक के लोगों को उकसा रही है। कांग्रेस ने विवाद का समाधान निकालने के बजाए इसे न्यायाधिकरण के पास भेज दिया। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने कहा कि इस तरह के बयान कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले इसलिए दिए गए हैं ताकि मतदाताओं को भ्रमित किया जा सके। 

उन्होंने कल रात संवाददाताओं से कहा कि मैं भाजपा नेताओं से अपील करता हूं कि अगर वे इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं तो कर्नाटक चुनाव खत्म होने का इंतजार नहीं करें और 72 घंटे के भीतर एक स्पष्ट बयान दें। चोडणकर ने आरोप लगाया कि मोदी ने दोनों ही राज्यों के साथ न्याय नहीं किया। केंद्र सरकार ने इससे पहले महादयी जल विवाद न्यायाधिकरण का गठन किया था जहां दोनों राज्य इस मुद्दे पर आमने सामने हैं।

चोडणकर ने कहा कि न्यायाधिकरण का गठन संविधान के मुताबिक किया गया। दोनों राज्यों को उसके समक्ष अपना पक्ष रखने का अधिकार है। ऐसे बयान सिर्फ कर्नाटक चुनाव को जीतने के लिए दिए जा रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़