प्रधानमंत्री मोदी ने ईवीएम की नयी परिभाषा गढ़ी

Prime Minister Modi created new definition of EVM
[email protected] । May 6 2018 11:23AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की नयी परिभाषा गढ़ते हुए बार-बार ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

मंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की नयी परिभाषा गढ़ते हुए बार-बार ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘वास्तव में ईवीएम यह है। ई का मतलब है लोगों की एनर्जी (ऊर्जा), वी का मतलब है लोगों के चुनाव वैल्यू एडिशन (मूल्य संवर्धन) और एम का मतलब है प्रगति के लिए लोगों का मोटिवेशन (प्रेरणा)। मैं ईवीएम को इस तरह से देखता हूं।’’ उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का जनादेश स्पष्ट है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘15 मई को भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी ... इसलिए उन्होंने पहले ही यह कहना शुरू कर दिया है कि मोदी ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की है। मोदी ने हमें नहीं हराया बल्कि ईवीएम ने हमें हराया है।’’ मोदी ने कहा कि जहां वे जीतते हैं वहां तो ईवीएम ठीक रहता है लेकिन हारने पर वे ईवीएम का राग अलापने लगते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘15 मई को कांग्रेस को अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी बहाना देने दीजिए। उनके पांच साल के लिए पापों के लिए लोग उन्हें दंडित करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़