फसल बीमा योजना से किसान परेशान, निजी कंपनियों को बड़ा मुनाफा: राहुल

Rahul grades Modi ''F'' for performance in Karnataka''s agriculture sector
[email protected] । May 3 2018 11:42AM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के कृषि क्षेत्र में योगदान देने में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ''असफल'' करार देते हुए आज कहा कि वर्तमान सरकार में एक ओर जहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को परेशानी हो रही है

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के कृषि क्षेत्र में योगदान देने में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 'असफल' करार देते हुए आज कहा कि वर्तमान सरकार में एक ओर जहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को परेशानी हो रही है वहीं दूसरी ओर निजी बीमा कंपनियां खूब मुनाफा कमा रही हैं। कर्नाटक में पार्टी के लिये प्रचार कर रहे राहुल ने ट्वीट किया, 'कर्नाटक के कृषि क्षेत्र में श्री मोदी का रिपोर्ट कार्ड: राज्य सरकार ने किसानों के 8,500 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया लेकिन इसमें केंद्र का योगदान शून्य रहा।'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसान परेशान हैं और निजी बीमा कंपनियों को बड़ा मुनाफा होता है।' कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कल आरोप लगाया था, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को धोखा दिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ‘प्राइवेट कंपनीज कल्याण योजना’ बन गई है। किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं और कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़