भीमा कोरेगांव केस: किसने रची PM Modi की हत्या की साजिश?

देशभर में विभिन्न जगहों पर पुणे पुलिस ने छापेमारी करते हुए भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा से जुड़ा हुआ बताते हुए लोगों को गिरफ्तार किया। बता दें कि एक आरोपी रोना विल्सन के घर मिली चिट्ठी में राजीव गांधी की हत्या जैसी प्लानिंग का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की बात लिखी थी।
हिंदुस्तान से अंग्रेज़ तो सत्तर साल पहले विदा हो गए। लेकिन फूट डालो और राज करो का बीज़ जो उन्होंने बोया था, वह आज पूरे भारत में फैलकर विशाल वटवृक्ष बन गया है। जिसकी वजह से हमारा समाज आज भी जाति, धर्म, भाषा, नस्लवाद और दलित, अगड़े, पिछड़े, हिंदुत्व और इस्लाम में विभाजित है। रही सही कसर राजनीति और नेताओं की विषैली सोच ने पूरी कर दी है। महाराष्ट्र में पुणे के नज़दीक भीमा कोरेगांव में दलितों पर हुई कथित हिंसा और हमले की बात उसी बोए हुए बीज का अंकुरण है। एक तरफ हम तरक्की और विकास की बात कर रहे हैं। भारत को सवा सौ अरब वाला देश कह रहे हैं और दूसरी तरफ उसी देश में अपनों के खिलाफ जीत का जश्न मनाया जा रहा है। फिर आखिर हम किस भारत के विकास और उसमें निहित सामाजिक समरसता की बात करते हैं? आज हम आपको इतिहास की गलियों से गुजरते हुए वर्तमान के एनआईए के पास मामला पहुंचने की भीमा-कोरेगांव की पूरी कहानी बताएंगे। साथ ही आपको बताएंगे कि क्या 200 साल पहले अंग्रेजों और पेशवाओं के बीच हुई इस लड़ाई ने महाराष्ट्र को जातीय हिंसा की आग में ढकेल दिया। या फिर इस पूरे मामले को एक सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया।
इसे भी पढ़ें: CJI बोले- लोकतंत्र का ‘सेफ्टी वॉल्व’ है असहमति
इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने भीमा-कोरेगांव मामले की जांच NIA को सौंपी तो खफा हुए शरद पवार
इसे भी पढ़ें: NCP कार्यकर्ता को शरद पवार की हत्या की साजिश का संदेह, दर्ज कराई शिकायत
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस और NCP ने कोरेगांव भीमा मामले की जांच NIA को सौंपने की निंदा की
इसे भी पढ़ें: कोरेगांव-भीमा हिंसा: महाराष्ट्र सरकार की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
इसे भी पढ़ें: NCP विधायक ने उद्धव ठाकरे से की मांग, भीमा कोरेगांव केस हों वापस
अन्य न्यूज़













