बलात्कार तो बलात्कार होता है, इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिये: मोदी

''Rape is rape, don''t politicise,'' says PM Modi
[email protected] । Apr 19 2018 8:25AM

कठुआ और उन्नाव बलात्कार मामले को लेकर देशभर में आक्रोश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ''''बलात्कार, बलात्कार होता है’’ और उसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिये।

लंदन। कठुआ और उन्नाव बलात्कार मामले को लेकर देशभर में आक्रोश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ''बलात्कार, बलात्कार होता है’’ और उसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिये। सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में यहां ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा अपनी बेटियों से पूछते हैं कि वो क्या कर रही हैं, कहां जा रही हैं। हमें अपने बेटों से भी पूछना चाहिये। जो व्यक्ति ये अपराध कर रहा है, वह भी किसी का बेटा है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस सरकार और उस सरकार में बलात्कार की घटनाओं की संख्या की गिनती में कभी शामिल नहीं हुआ। बलात्कार, बलात्कार है, चाहे वह अब हुआ या पहले हुआ हो। यह बेहद दुखद है। बलात्कार की घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं करें।’’ उन्होंने कहा कि किसी बेटी से बलात्कार देश के लिये शर्म का विषय है। मोदी का यह बयान जम्मू कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार की घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश के बीच आया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़