आंध्र प्रदेश में पत्थर की खदान में शक्तिशाली विस्फोट, दस श्रमिकों की मौत

10-killed-in-explosion-at-stone-quarry-in-kurnool
[email protected] । Aug 4 2018 11:24AM

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आज रात पत्थर की खदान में शक्तिशाली विस्फोट होने से कम से कम दस श्रमिकों की मौत हो गई।

अमरावती। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आज रात पत्थर की खदान में शक्तिशाली विस्फोट होने से कम से कम दस श्रमिकों की मौत हो गई। एक जांच अधिकारी ने फोन पर बताया कि सभी मृतक ओडिशा के रहने वाले थे और यहां काम के लिए आए थे। यह विस्फोट उस समय हुआ जब अलुरू मंडल के तहत हाथी बेलगल में खदान कार्य चल रहा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पत्थर तोड़ने के लिए प्रयुक्त होने वाली जिलेटिन छड़ों में विस्फोट के वक्त कम से कम 20 श्रमिक मौके पर मौजूद थे। अचानक हुए विस्फोट में श्रमिक फंस गये और हताहत हुए।’’उन्होंने कहा कि कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हुए जिन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, विपक्ष के नेता वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने हादसे पर शोक जताया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़