TikTok ने अमेरिकी सरकार के प्रतिबंधात्मक कानून को दी चुनौती, कंपनी का भविष्य होगा तय

TikTok
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

टिकटॉक और उसकी चीनी मूल की कंपनी बाइटडांस ने हिस्सेदारी बिक्री के लिए मजबूर करने या प्रतिबंध के दायरे में लाने वाले कानून को चुनौती देने के लिए अमेरिका की संघीय सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। संयुक्त राज्य अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य पर यह मुकदमा एक लंबी कानूनी लड़ाई का कारण बन सकता है।

न्यूयॉर्क । सोशल मीडिया मंच टिकटॉक और उसकी चीनी मूल की कंपनी बाइटडांस ने हिस्सेदारी बिक्री के लिए मजबूर करने या प्रतिबंध के दायरे में लाने वाले कानून को चुनौती देने के लिए मंगलवार को अमेरिका की संघीय सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया। यह मुकदमा संयुक्त राज्य अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य पर एक लंबी कानूनी लड़ाई का कारण बन सकता है। वीडियो अपलोड करने के लिए लोकप्रिय मंच टिकटॉक ने इस कानून को स्पष्ट रूप से असंवैधानिक बताया है जिसे टिकटॉक के स्वामित्व के विनियमन के रूप में पेश किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 95 अरब डॉलर के विदेशी सहायता पैकेज के हिस्से के रूप में इस कानून पर हस्ताक्षर किए है। 

इस कानून में प्रावधान है कि टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को नौ महीने के भीतर अपना मंच बेचना होगा। यदि बिक्री की दिशा में पहले से कोई प्रयास जारी है तो कंपनी को सौदा पूरा करने के लिए तीन महीने की अतिरिक्त मोहलत मिलेगी। हालांकि, बाइटडांस ने कहा है कि उसकी ‘टिकटॉक को बेचने की कोई योजना नहीं है।’ लेकिन बिक्री की मंशा होने पर भी उसे चीन की सरकार से अनुमोदन लेना होगा। चीन पहले भी मंच की जबरन बिक्री का विरोध कर चुका है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार संबंधों के रणनीतिक प्रतिद्वंद्विता में बदलने के बीच टिकटॉक भी एक जरिया बन गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़