राजस्थान में कोरोना के 102 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,475 हुई, अबतक 203 की मौत

Coronavirus

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल 203 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अकेले जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 96 हो गया है।

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 9475 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे तक सामने आए नये संक्रमितों में से जयपुर में 28, भरतपुर में 18, अलवर में 13, झालावाड़ में दस, डूंगरपुर, बारां, कोटा व राजसमंद में तीन तीन तीन नये मामले भी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार, अबतक 5,815 मरीजों की मौत 

उन्होंने बताया कि राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल 203 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अकेले जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 96 हो गया है जबकि जोधपुर में 19 और कोटा में 17 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के आठ रोगियों की भी यहां मौत हुई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। 

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- भारत में कोविड-19 संबंधी मौतों की कम जानकारी नहीं दी जा रही 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़