Karnataka में सर्वेक्षण में 10,365 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की पहचान की गई

transgender
प्रतिरूप फोटो
ANI

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सर्वेक्षण में 18 वर्ष से अधिक आयु के 10,250 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों और 18 वर्ष से कम आयु के 115 ट्रांसजेंडर बच्चों की पहचान की गई।

कर्नाटक सरकार को सौंपी गई लैंगिक अल्पसंख्यकों (ट्रांसजेंडर व्यक्तियों) पर 2025-26 की आधारभूत सर्वेक्षण रिपोर्ट में राज्य में 10,365 ट्रांसजेंडरों की पहचान की गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग और कर्नाटक राज्य महिला विकास निगम द्वारा तैयार किया गया यह सर्वेक्षण 15 सितंबर, 2025 से 31 जिलों में लैंगिक अल्पसंख्यकों की स्थिति को समझने के लिए आयोजित किया गया था।

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सर्वेक्षण में 18 वर्ष से अधिक आयु के 10,250 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों और 18 वर्ष से कम आयु के 115 ट्रांसजेंडर बच्चों की पहचान की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़