तमिलनाडु एवं केरल में फंसे श्रीलंका के 113 नागरिकों को निकाला गया

Srilanka

पुलिस के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी एवं केरल के विभिन्न हिस्सों में फंसे छात्रों समेत श्रीलंकाई नागरिकों की पहचान कर उन्हें यहां लाया गया।

कोयंबटूर। तमिलनाडु एवं केरल के विभिन्न हिस्सों में फंसे श्रीलंका के 113 नागरिकों को एक विशेष विमान के जरिये वापस उनके देश भेजा गया। इनमें छात्र भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी एवं केरल के विभिन्न हिस्सों में फंसे छात्रों समेत श्रीलंकाई नागरिकों की पहचान कर उन्हें यहां लाया गया।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 जांच किट सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जाएं: अदालत

उन्होंने बताया कि श्रीलंकाई एरलाइंस के विशेष विमान से ये सब स्वदेश रवाना हो गये। भारत के विभिन्न भागों में अध्ययन कर रहे करीब एक हजार छात्रों की श्रीलंका ने पहचान की है और उन्हें चरणबद्ध तरीके से वापस ले जाया जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़