एक झटके में करोड़ों किसानों के खाते में पहुंचा पैसा, पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी

 PM Kisan
ANI
अभिनय आकाश । May 31 2022 1:45PM

केंद्र सरकार अपने 8 साल पूरे होने के मौके पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राष्ट्रीय स्तर पर गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित किया है। इस मौके पर पीएम मोदी भी शिमला पहुंचे हैं।

पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 11वीं जारी कर दी। जिसके तहत करीब 10 करोड़ किसानों के खाते में 21,000 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अभी देश के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर हो गया, पैसा उनको मिल भी गया। आज मुझे शिमला की धरती से देश के 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में पैसे पहुंचाने का सौभाग्य मिला है।

इसे भी पढ़ें: 'आप ही हैं सब कुछ मेरी जिंदगी में और ये जिंदगी भी आप ही के लिए'... पढ़ें PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

केंद्र सरकार अपने 8 साल पूरे होने के मौके पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राष्ट्रीय स्तर पर गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित किया है। इस मौके पर पीएम मोदी भी शिमला पहुंचे हैं। इस दौरान केंद्र के आठ मंत्रालयों की 16 योजनाओं के तहत देश के हर जिले से चयनिच लाभार्थियों से भी पीएम मोदी वर्चुअस संवाद भी कर रहे हैं। 

ऐसे चेंक करें लिस्ट में अपना नाम

पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा

यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।

नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन 2 नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके  अकाउंट में पैसे आए या नहीं।

आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।

यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़