गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 122 नए मामले, 220 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 122 मरीज मिले। जनपद में अब तक 16,037 लोग कोविड-19 से पीड़ित पाए जा चुके हैं।
नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 122 नए मामले सामने आए तथा यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 16 हजार के पार हो गई है। वहीं 220 लोगों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रविवार को कोविड-19 की वजह से एक महिला की मौत हो गई जिसके साथ जनपद में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 65 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 108 नए मामले, अब तक 575 मरीजों ने तोड़ा दम
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 122 मरीज मिले। जनपद में अब तक 16,037 लोग कोविड-19 से पीड़ित पाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 14,839 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है और 1,133 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
अन्य न्यूज़












