ओडिशा में कोरोना के 1,247 नए मामले, 13 और मौतें हुईं

corona cases

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से, 729 विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से सामने आए हैं और 518 लोगों को संपर्कों का पता लगाने के दौरान संक्रमित पाया गया। खुर्दा जिला में सबसे अधिक 206 मामले सामने आए, उसके बाद कटक में 105 और सुंदरगढ़ में 96 मामले सामने आए हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 1,247 नए मामले सामने आए, जिससे तटीय राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,83,942 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण 13 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या 1,272 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से, 729 विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से सामने आए हैं और 518 लोगों को संपर्कों का पता लगाने के दौरान संक्रमित पाया गया। खुर्दा जिला में सबसे अधिक 206 मामले सामने आए, उसके बाद कटक में 105 और सुंदरगढ़ में 96 मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर कहा, अस्पतालों में इलाज के दौरान 13 कोविड रोगियों के निधन की दुखद सूचना है।’’ संक्रमण के कारण हुई नई मौतों में से चार खुर्दा में हुई हैं, जबकि नुआपाड़ा में तीन, क्योंझर और झारसुगुड़ा में दो-दो और मलकानगिरि और सुंदरगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने बताया ओडिशा में वर्तमान में 16,512 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,66,105 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड​​-19 के लिए 43.85 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़