असम में उग्रवादियों के हमले में 14 लोगों की मौत
असम में कोकराझार जिले के एक भीड़ भरे बाजार में आज एनडीएफबी (एस) के संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में 14 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
कोकराझार। असम में कोकराझार जिले के एक भीड़ भरे बाजार में आज एनडीएफबी (एस) के संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में 14 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। एक हमलावर सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। असम के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने बताया कि यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर बालाजान तिनिआली बाजार में जो हमला हुआ, उसके पीछे नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी-एस) का हाथ होने का संदेह है तथा सुरक्षा बल इलाके में हमलावरों को तलाश करने में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े बारह बजे उग्रवादी एक वाहन से बाजार में आए और उन्होंने गोलियां चलायी, जिससे मौके पर ही 12 लोगों की मौत हो गयी।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान दो घायलों ने दम तोड़ दिया। सहाय ने बताया कि इलाके में गश्त लगा रहे सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और एक उग्रवादी मारा गया। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि संदेह है कि तीन-चार उग्रवादी इलाके में छिपे हों और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल से एके 56 और 47 सीरीज की राइफलें और गोले बरामद हुए हैं।
गुवाहाटी से प्राप्त समाचार के अनुसार असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया। उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रूपए की अनुग्रह राशि, गंभीर रूप से घायलों के लिए एक एक लाख रूपए तथा मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 20-20 हजार रूपए की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को सुरक्षा कड़ी करने और हमलावरों को पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया तथा कहा कि उग्रवादियों से बिल्कुल सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी संगठन की कोई धमकी बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार उग्रवादी संगठनों से निबटने के दौरान किसी भी दबाव के सामने नहीं झुकेगी।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को इस हमले और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर हाई अलर्ट का निर्देश दिया गया है। सोनोवाल ने कहा, ‘‘लोगों की जान और संपत्ति की सुरक्षा करना सरकार की पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं असम के लोगों से संयम तथा शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं।’’
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनके साथ इस घटना के बारे में चर्चा की और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कोकराझार के जिला प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि घायलों का उचित इलाज हो तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तत्काल इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया जाए। उन्होंने वित्त, शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को मौके पर जाकर हालात का जायजा लेने को कहा है।
अन्य न्यूज़