देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 14,313 नए मामले, एक दिन में 549 संक्रमितों की मौत

14,313 new cases of covid-19 in the country in 24 hours14,313 new cases of covid-19 in the country in 24 hours

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,61,555 हुई। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 549 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,57,740 हो गई है। कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 36वें दिन 30,000 से कम हैं और 125 दिन से नए मामले 50,000 से कम हैं।

नयी दिल्ली।देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 14,313 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,60,470 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,61,555 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 549 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,57,740 हो गई है। कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 36वें दिन 30,000 से कम हैं और 125 दिन से नए मामले 50,000 से कम हैं।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में उप चुनाव में 2484 मतदान केंद्रों पर 15 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों की 0.47 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वहीं, ठीक होने की दर 98.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 221 की बढ़ोतरी हुई। देश में अब तक 3,36,41,175 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर 1.22 प्रतिशत है। यह पिछले 26 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है। यह पिछले 36 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 105.43 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा की 3 और विधानसभा की 29 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 2 नवंबर को आएंगे नतीजे

देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। कोरोना वायरस संक्रमण से और 549 लोगों की मौत हुई जिनमें से 471 लोग केरल के और 36 लोग महाराष्ट्र के थे। केरल पिछले कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में सुधार कर रहा है, इसलिए मृतकों की संख्या ज्यादा है। देश में अब तक संक्रमण से 4,57,740 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 1,40,170, कर्नाटक में 38,061, तमिलनाडु में 36,083, केरल में 31,156, दिल्ली में 25,091, उत्तर प्रदेश में 22,900 और पश्चिम बंगाल में 19,113 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़