हिमाचल में उप चुनाव में 2484 मतदान केंद्रों पर 15 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
प्रदेश में एक लोकसभा व तीन विधानसभा क्षेत्रोंं में हो रहे उप चुनाव में 2484 मतदान केंद्रों पर 15 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का आज प्रयोग करेंगे। इनमें 18 से 19 साल की उम्र के 38 हजार से ज्यादा मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने आयोग ने पहली बार 80 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए मोबाइल मतदान केंद्र की भी व्यवस्था की है
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र के साथ शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई, सोलन जिला में अर्की और कांगडा जिला के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों में आज हो रहे मतदान को मतदाताओं मतदान के लिये लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाता लाइनों में लगे हुए हैं। भारी ठंड के बावजूद कई स्थानों पर लंबी लाईनों में मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये। सोलन जिला के अर्की से कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने कंधर बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल के फतेहपुर उप चुनाव के लिये कांग्रेस प्रत्याशी पठानिया ने वोट डाला
प्रदेश में एक लोकसभा व तीन विधानसभा क्षेत्रोंं में हो रहे उप चुनाव में 2484 मतदान केंद्रों पर 15 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का आज प्रयोग करेंगे। इनमें 18 से 19 साल की उम्र के 38 हजार से ज्यादा मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने आयोग ने पहली बार 80 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए मोबाइल मतदान केंद्र की भी व्यवस्था की है, जिनमें करीब 12 हजार मतदाता घर बैठे मतदान कर चुके हैं। चारों सीटों पर कुल 18 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं देश के प्रथम मतदाता एवं चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर 104 वर्षीय श्याम सरण नेगी खुद जिला किन्नौर के कल्पा बूथ पर जाकर मतदान करेंगे।
इसे भी पढ़ें: पूर्व मंत्री जीएस बाली का लंबी बीमारी के बाद 67 साल की उम्र में निधन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने बताया कि लोकतंत्र के इस पर्व को मनाने के लिए 15256 फीट की ऊंचाई पर लाहौल-स्पीति के टशीगंग में स्थापित दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र से लेकर कुल्लू जिले के सुदूरवर्ती शाक्टी तक में मतदाताओं को नजदीक में मतदान की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया गया है।
इसे भी पढ़ें: जीवन में उच्च लक्ष्यों से सफलता हासिल होती हैः राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
24000 से ज्यादा मतदान व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें केंद्रीय सुरक्षा बल भी शामिल हैं। इसके अलावा 50 फीसदी केंद्रों की वेब कास्टिंग की जा रही है, ताकि जिला व प्रदेश मुख्यालय स्तर पर भी मतदान केंद्रों की निगरानी की जा सके। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच सामान्य मतदाता मतदान कर सकेंगे, जबकि पांच से छह बजे के बीच का समय कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए रखा है। कोविड के चलते भीड़ से बचाव के लिए इस बार हर हजार मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश उप-निर्वाचन-2021 के लिए मतगणना पर्यवेक्षक तैनात
इसी वजह से चार सौ अतिरिक्त मतदान केंद्र ऑग्जीलरी मतदान केंद्र के तौर पर अतिरिक्त बनाए गए हैं। संसदीय क्षेत्र मंडी के उपचुनाव में करीब 13 लाख वोटर मंडी का सांसद चुनेंगे। कोविड नियमों की अनुपालना के साथ शांतिपूर्वक मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कड़े और बेहतर इंतजाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें: 31वीं राष्ट्रीय कायकिंग एव कनोइंग प्रतियोगिता की अंतिम दिन की स्पर्धाआंे में खिलाड़ियों को किया सम्मानित
कोरोना काल के बीच हो रहे उपचुनाव के दौरान मतदान के लिए घर से जरूर निकलें और मतदान अवश्य करें। मतदान केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने हर मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर, मास्क और भीड़ कम करने के लिए जरूरी प्रबंध किए हैं। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते खुद भी कोविड प्रोटोकॉल का जरूर पालन करें और मतदान के लिए घर से मास्क लगाकर ही निकलें। साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और दो गज की दूरी का भी ख्याल रखें। 2 नवंबर को मतों की गणना होगी जिसके लिए पहले ही तैयारियां की जा चुकी हैं।
अन्य न्यूज़