पुडुचेरी में कोरोना के 149 नए मामले आए, कुल मामले 34,908 हुए
पुडुचेरी में 26 और 27 अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी। वहीं इस महीने पहली बार 18 अक्टूबर को भी वायरस की वजह से किसी व्यक्ति की जान नहीं गई थी।
पुडुचेरी। पुडुचेरी में इस सप्ताह तीसरी बार कोविड-19 से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। वहीं इस खतरनाक वायरस से 149 और लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुडुचेरी में 26 और 27 अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी। वहीं इस महीने पहली बार 18 अक्टूबर को भी वायरस की वजह से किसी व्यक्ति की जान नहीं गई थी।
इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 181 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में 149 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,908 हो गई। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में अस्पताल से 128 मरीजों को छुट्टी मिली है। केंद्र शासित प्रदेश में अब 3,739 लोगों का इलाज चल रहा है और अब तक 30,577 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। मृतकों की संख्या 592 है।
अन्य न्यूज़