तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 1,504 नए मामले, अबतक 1,324 मरीजों ने तोड़ा दम
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 29 2020 11:03AM
आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सर्वाधिक 288, मेडचल मलकाजगिरि में 118 और रंगारेड्डी में 115 मामले सामने आए हैं।
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,504 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2.35 लाख हो गई और मृतकों की संख्या 1,324 पर पहुंच गई।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी का बड़ा ऐलान, हर एक नागरिक को लगाई जाएगी 'कोरोना वैक्सीन', कोई भी पीछे नहीं छूटेगा
राज्य सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बुलेटिन में 28 अक्टूबर रात आठ बजे तक दिए आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सर्वाधिक 288, मेडचल मलकाजगिरि में 118 और रंगारेड्डी में 115 मामले सामने आए हैं।
Telangana recorded 1,504 #COVID19 new cases, 1,436 recoveries and 5 deaths on 28th October, taking total cases to 2,35,656 including 2,16,353 recoveries, 1,324 deaths and 17,979 active cases: State Health Department, Govt of Telangana pic.twitter.com/77PG78fxY0
— ANI (@ANI) October 29, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़