ठाणे में कोविड-19 के 1,802 नए मामले, संक्रमितों की कुल तादाद 2,10,096 हो गई

Covid 19

ठाणे में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 92.76 फीसदी और मृत्यु दर 2.52 फीसदी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जिले में बृहस्पतिवार को 40 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,302 हो गई।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,802 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,10,096 हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जिले में बृहस्पतिवार को 40 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,302 हो गई।

इसे भी पढ़ें: मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले

उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 92.76 फीसदी और मृत्यु दर 2.52 फीसदी है। जिले में अभी 9,913 मरीजों का उपचार चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले पालघर में अब तक संक्रमण के कुल 40,606 मामले सामने आए हैं और 942 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़