त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 181 नये मामले, एक और मौत

Tripura

त्रिपुरा में इस समय 3,503 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 25,018 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं, 23 मरीज दूसरे राज्यों को जा चुके हैं। राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 315 हो चुकी है।

अगरतला। त्रिपुरा में बुधवार को कोविड-19 के 181 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 28,859 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई जिसे मिलाकर अब तक राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 315 हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 217 नये मामले, एक और मौत

अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले में कुल 170 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में इस समय 3,503 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 25,018 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं, 23 मरीज दूसरे राज्यों को जा चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़